internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Saturday 11 June 2016

Aadhar Card Enrollment Center (Namankan kendra)


दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको आधार कार्ड के बारे मे जानकारी दे रहा हू



Aadhar Card
Enrollment Center
Namankan
Kendra
आधार कार्ड (Aadhar Card) एक
महत्वपूर्ण परिचय पत्र हैं इसके अंतर्गत सभी
नागरिको को एक एनरोल नंबर दिया
जाता हैं जो कि उनकी सारी महत्वपूर्ण
जानकारी को एक स्थान पर केन्द्रित
करता हैं और उनके सत्यापित होने का
प्रमाण देता हैं | आधार कार्ड (Aadhar
Card) बनवाने अथवा प्राप्त करने में कई
तरह की परेशानी सामने आ रही हैं |
इसलिए आपके प्रश्नों को इकट्ठा कर उनके
उत्तर हम अपने ब्लॉग में लिख रहे हैं |
आधार कार्ड के साथ-साथ अभी LPG
Subsidy के सन्दर्भ में भी उपभोक्ता को
कई परेशानियों का सामना करना पड़
रहा हैं जिसके लिए DBTL(Direct
Benefit Transfer Of LPG) ने सभी शहर
में शिविर लगाये हैं पर वे शहर में कहाँ
स्थित हैं इसकी जानकारी के लिए इस
ब्लॉग को पढ़े |
उपभोक्ता को कई तरह की परेशानी का
सामना करना पड़ता हैं सबसे पहली
परेशानी उनके सामने यह आती हैं कि अपने
शहर में कहाँ आधार कार्ड (Aadhar
Card) बनाने की सुविधा दी गई हैं |
आपकी इसी परेशानी का हल नीचे
लिखी पंक्तियों में दिया गया हैं |
कैसे पता करे अपने नगर का आधार कार्ड
नामांकन केंद्र (Aadhar Card Center/
Namankan Kendra):
सबसे पहले इस वर्ल्ड वाइड एड्रेस पर
जाए http://
www.uidaadharcard.in/ जहाँ
अपने जिले को सर्च करें |आपको इस
DBTL (Direct Benefit
Transfer Of LPG) स्कीम के तहत
अपने जिला/ डिस्ट्रिक्ट का
चुनाव करना होगा |
जिले के चुनाव के बाद आपको यह
पता चलेगा कि किस एजेंसी
(UIDAI/RGI ) द्वारा आपके
जिले में आधार कार्ड बनाए जा
रहे हैं |
अगर आपका जिला/ डिस्ट्रिक्ट
UIDAI के अंतर्गत हैं तब UIDAI की
ऑफिसियल वेबसाइट
uidai.gov.in  पर जाए | अपने घर
के पास के सेंटर के एड्रेस को
प्राप्त करने के लिए क्रमशः
Resident, Where to enroll पर
क्लिक करें |
अगर आपका जिला/ डिस्ट्रिक्ट
RGI के अंतर्गत हैं जिसमे NPR
(National Population
Registration) जो कि RGI
(Register General Of India)
द्वारा संचालित हैं | इस एजेंसी
ने अपने अंतर्गत शामिल जिले/
डिस्ट्रिक्ट में छोटे- छोटे
शिविर बनाये हैं |यह शिविर
आपके घरो में KYR+ फॉर्म
डिस्ट्रीब्यूट करेगा | इसके
आलावा DBTL स्कीम के तहत
जानकारी के लिए भी छोटे-
छोटे शिविर बनाये गए हैं जो
कि आपके घर के पास हैं | इसके
आलावा गैस संबंधी सभी
जानकारी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के
पास भी हैं |
Aadhar Card एवम DBTL संबंधी
किसी भी तरह की जानकारी
के लिए आप अपने तहसीलदार,
कलेक्टर, सब डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर
के कार्यालय भी जा सकते हैं |
आधार कार्ड नामांकन केंद्र
(Aadhar Card Center) का पता
चलने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स लेकर
आपको अपने आधार कार्ड सेंटर/
नामांकन केंद्र (Aadhar Card
Center) जाना होगा |
जरुरी नहीं हैं कि आप अपने घर के
पास ही आधार कार्ड नामांकन
केंद्र (Aadhar Card Center) पर
जाए | जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर आप
किसी भी आधार कार्ड सेंटर
(Aadhar Card Center) पर जा
सकते हैं |
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Definition List