internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Sunday 31 July 2016

Facebook Se Paise KaiseKamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए


Facebook Se Paise Kaise
Kamaye
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?


दोस्तों अगर कोई इंटरनेट यूज़ करता है तो
उसका फेसबुक पर अकाउंट होगा ही
होगा. फेसबुक से हम अपने दोस्तों ओर
रिश्तेदारों से तो जुड़े भी रह सकते है, पर
क्या आपको पता है फेसबुक से पैसे भी
कमाए जा सकते है. कुछ लोग फेसबुक
जितना काम होता है उतना यूज़ करते है
पर कुछ लोगो की तो आदत होती है की
जो भी करते है वो फेसबुक पर शेर करते है,
घंटो फेसबुक ओपन करके बेठे रहते है. फेसबुक
चलाना बुरी बात नही है पर एक लिमिट
से ज्यादा फेसबुक चलाना अपने दूसरे
कामो को छोड़ कर वो ग़लत है.





facebook se paise kaise kamaye ?

अगर हम कुछ भी करते है जिसमे हमारा
टाइम बर्बाद हो ओर हमे उससे कुछ नही
मिले तो वो करना बेवकूफी है, पर अगर हमे
जिसमे मज़ा आता है ओर हम वो ही करे
ओर अगर उससे हम पैसे भी कमाए तो उसका
मज़ा ही अलग है. दोस्तों हम लोगो ने
ऐसा सोचा ही नही की हम लोग फेसबुक
के ज़रिए महीने का हज़ारो रुपये कमा
सकते है. लेकिन ये भी सच है की फेसबुक से
पैसे कमाना इतना भी आसान नही है,
लेकिन अगर थोड़ा ध्यान देता है तो आप
बहुत जल्दी इनकम ले सकते है. तो अगर
आपको फेसबुक चलाते है तो आपको ये ज़रूर
पता होना चाहिए की फेसबुक से कैसे पैसे
कमा सकते है. तो चलिए जानते है की
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए.


फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना
चाहिए (Facebook Se Paise Kamane
Ke Liye Kya Kare)

ये एक बहुत ही अच्छा प्रश्न है की हमे
फेसबुक से कमाने के लिए क्या क्या
चाहिए होगा. जैसे की एस पोस्ट के
टाइटल से ही क्लियर है की अगर हमे
फेसबुक से पैसे कमाने है तो फेसबुक तो
चलाना ही होगा. और फेसबुक चलाने के
लिए कंप्यूटर और इंटरनेट भी चाहिए ही
होता है. फेसबुक पर पैसे कमाने का सोच
रहे है तो हमारे पास बहुत से फेसबुक पर लोग
होना चाहिए जिनके ज़रिए हमे पैसे
कमाना है. फेसबुक पर अपनी एक
Community बनाए जिसको लोग फॉलो
करे ओर जोइन करे. तो सब से पहली चीज़
जो आपके पास होना चाहिए वो है
Facebook Page या फेसबुक ग्रूप. ओर इसमे
अच्छे लाइक ओर फॉलोवर्स भी होना
चाहिए जब कोई कुछ सोच सकते है. जीतने
ज्यादा यूज़र उतने ज्यादा पैसे कमाने का
मोका. तो फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए
फेसबुक पेज या ग्रूप है आपके पास ओर उसमे
बहुत सारे मेम्बर भी है. तो अब चलिए देखते
है की किस तरह फेसबुक से पैसे कमा सकते है.


Facebook Se Paise Kamane ka
Tarike


1. फेसबुक पेज सेल करके (Facebook Page
Sell Karke)

दोस्तों जब आपका पेज अच्छे से चलने लग
जाए और लाइक्स भी हो जाए तो बस एक
स्टेटस डाले की आप अपने पेज को सेल करना
चाहते है. और प्राइस कम से कम 20,000
या इस से भी ज्यादा रखे पेज पे लाइक्स
से हिसाब से. आप देखेंगे की कुछ ही दिन
मे आपको आपके पेज के कितने खरीदने वाले
मिल जाएँगे, आप उनसे बात करे अपनी डील
फाइनल करे और अपने पेज को सेल करे और
पैसा अपने जेब रखे.
पेज सेल होने के बाद फिर से सभी स्टेप्स
को दोहराए, नया पेज बनाए, लाइक्स
बनाए और बेच कर फेसबुक से पैसे कमा ले.
एडवरटाइजर ऐसे पेज को बाय करने के लिए
बहुत पैसे देते है क्यो की बाद मे इन पेज के थ्रू
वो अपना बिज़नेस आगे बढ़ाते है. पेज पे
वो अपना बिज़नेस शेर करते है अपने
प्रॉडक्ट्स शेर करते है और सेल करते है. तो
अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो आप
उसको सेल करके पैसे कमा सकते है. पर शर्त ये
है की उसपर बहुत ज्यादा लाइक होना
चाहिए ओर पेज चालू होना चाहिए
जिसमे हर पोस्ट पर बहुत सारे लाइक ओर
कॉमेंट आते हो. Facebook Se Paise
Kaise Kamaye.



2. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
(Affiliate Merketing Se Paise
Kamaye)

अब आपके पेज पे लाइक्स है तब तो आप कोई
भी चीज़ को अच्छा सा मेसेज बना कर
डाल सकते हो उसके लिए भी आपको पैसे
मिलेंगे. किसी भी प्रॉडक्ट को
Affiliate लिंक शेर कर सकते है फेसबुक पर.
फिर अगर कोई उसपर क्लिक करके
खरीदता है तो हमे उसका कमिशन
मिलेगा. हम अपनी Affiliate लिंक अगर
हमारा फेसबुक पेज है तो हम उसपर शेर कर
सकते है, या फिर फेसबुक पर जो ग्रूप्स है
उनमे शेर करे. [Facebook Se Paise Kaise
Kamaye]
जितनी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स है हम
उनपर अपना अफिलीयेट अकाउंट बना कर
आसानी से किसी भी प्रॉडक्ट की
अफिलीयेट लिंक पा सकते है, ओर उस लिंक
को शेर करके पैसे कमा सकते है. जनरली
अफिलीयेट मार्केटिंग प्रोग्राम से
आपको सामान के कीमत का 5% - 15%
तक कमिशन मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे
कंपनी भी है जो 35% -40% तक का
कमिशन देती है.


3. फेसबुक ग्रुप सेल करके पैसे कमाए
(Facebook Group Sell Karke Paise
Kamaye)

दोस्तों जेसे फ़ेसबुक पेज हम सेल कर सकते है
वेसे ही फ़ेसबुक ग्रूप्स भी हम सेल कर सकते है
अगर उसमे मेम्बर ज्यादा है तो. अगर आपके
पास ग्रुप अच्छा है और आपको पैसा
कमाना है तो आप अपना फेसबुक ग्रुप सेल
करके पैसा कमा सकते है. (Facebook Se
Paise Kaise Kamaye)



4. फेसबुक पोस्ट सेल करके (Facebook
Post ko Bechkar Paise Kamaye)

अपने पेज पे पोस्ट को शेर करने का भी एक
एवरेज प्राइस रख सकते है. जैसे किसी को
अपनी चीज़ के बारे मे स्टेटस डलवाना है,
या अपने पेज को शेर करवाना है. ऐसा
करके आप एक लोंग टर्म बिज़नेस कर सकते
है. तो अगर आपके पास कोई फ़ेसबुक पेज है
ओर उसपर लाखो मे लाइक्स है तो आप
पोस्ट शेर करके उनसे पैसे ले सकते
हो. www.shopsomething.com एक अच्छी
वेबसाइट है, जिसपर हम अकाउंट बना कर
अपने पेज के लिए वेबसाइट की लिंक पा
सकते है. जिनको पेज पर शेर करने पर हमे पैसे
मिलेगे.



5. PPD नेटवर्क से पैसे कमाए (PPD
Network Se Paise Kamaye)

PPD मतलब पे पर डाउनलोड. इसमे हमे एसी
डाउनलोड लिंक्स को शेर करना है जिसपर
से अगर कोई डाउनलोड करे तो उसके हमे पैसे
मिले. इंटरनेट पर एसी भी बहुत सी
वेबसाइट्स है जो PPD के हिसाब से हमे
पैसे देती है. (Facebook Se Paise Kaise
Kamaye)



6. शोर्ट लिंक शेयर करके (Short Link
Share Karke Paise Kamaye)

दोस्तों आप किसी भी इंपॉर्टेंट लिंक
को शॉर्ट करके ग्रूप्स ओर फ़ेसबुक पेज पर शेर
कर सकते है. तो जिन लोगो को उसकी
ज़रूरत होगी ओर उस लिंक पर क्लिक करेगे
ओर उससे आपकी इनकम होगी. और इसी
तरह आप शोर्ट लिंक से पैसे कमा सकते है.
short link Kya hota hay short link se paise kaise kamaye janne ke liye yaha click kare



7. लाइक, कमेंट और शेयर करके पैसे कमाए
(Like Comment Share Karke Paise
Kamaye)

फ़ेसबुक पर क्या होता है वो तो आपको
पता ही होगा. लाइक, कॉमेंट, शेर तो
अगर आप ये सब करके पैसे कमाना चाहते है
तो आपको उसके लिए एक वेबसाइट है
जिसकी मदद लेनी पड़ेगी. http://likesplanet.com



8. खुद का प्रमोशन करे फेसबुक पर
(Promotion kare Facebook Par)

अगर आपका कोई बिज़नेस है या वेबसाइट
है तो फेसबुक एक बहुत अच्छा प्लॅटफॉर्म है
लोगो तक उसको पहुचाने का. उसके लिए
हमे हमारे बिज़नेस का पेज बनाना होगा,
तो जीतने भी लोग उसको लाइक करेगे
तो हमारी जानकारी उन तक उनके
फेसबुक अकाउंट मे पहुचती रहेगी जब भी हम
पोस्ट करेगे पेज मे.
वेबसाइट के लिए तो फेसबुक पेज बहुत ही
ज़रूरी है, क्यू की फेसबुक से डाइरेक्ट वो
हमारी साइट पर आ जाएगे लिंक पर
क्लिक करके. न्यू पोस्ट पब्लिश करने पर हम
उसकी जानकारी लिंक शेर करके दे सकते है
पेज की मदद से. तो अगर हम हमारे
वेबसाइट ओर बिज़नेस को बढ़ाएंगे फेसबुक
की मदद से तो हम कह सकते है की हम
फेसबुक से पैसे कमा रहे है. Facebook Se
Paise Kaise Kamaye.



9. दूसरी वेबसाइट को प्रोमोट करके
(Dusri Site ko Promote Karke)

इसमें आपको सिर्फ़ क्या करना है अपने पेज
मे एक पोस्ट डालनी है की इस पेज पर आप
अपनी advertisement
कर सकते है. और advertisement की
प्राइस भी फिक्स करे. आपको क्या
करना है फ़ेसबुक पेज पर किसी दूसरे साइट
को प्रमोट करना है और प्रमोट करने के
लिए आपको लिंक्स के अनुसार पैसे मिलेंगे.
क्यों की आज इंटरनेट पर कई एसे लोग होते
है और उनको अपना साइट का किसी
प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना होता है वो
एसे ही पॉपुलर पेज को फाइंड करते है. और
आपको विज़िटर के हिसाब से पैसे मिल
जाते है.
Share:

2 comments:

  1. सर, आपने बहुत उपयोगी जानकारी दी है। अब तक सुना तो था, पर पूरी जानकारी आप से ही मिली है।
    मॆ भी एक ब्लोग् लिखने की कोशिश कर रहा हूँ , मोटर वहीकल इनशयोरेनस पर, लेकिन new beginner होने से पूरा समझ नही पा रहा हूँ, कृपया इस विषय पर भी कुछ मार्गदर्शन करें।
    मेरा blog यहाँ search करें:
    https://motorvehicleinsuranceguide.blogspot.com

    ReplyDelete

                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List