internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Wednesday 29 March 2017

सावधान! फेसबुक पर कमेंट करने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल!

सावधान! फेसबुक
पर कमेंट करने से पहले
पढ़ लें पूरी जानकारी, नहीं
तो जाना पड़ सकता है जेल!-

केवल इस साल एक के बाद एक कई
लोगों को पुलिस ने हिरासत में
ले लिया है तो कईयों को कोर्ट
के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं.
सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग
पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने
कार्रवाई करना भी तेज कर
दिया है. फेसबुक पर चल रहे अभद्र
कमेंट-पोस्ट के कारण साइबर सेल
भी तेजी से काम करना शुरू कर दी
है. तो क्या आप भी फेसबुक के
चक्कर में जेल जाना चाहते हैं! यदि
नहीं तो फिर आपको पूरी खबर
पढ़ लेनी चाहिए. वरना क्या
पता अगला नंबर हम में से किसी
का आ जाए!

अपनी बातों को रखने के लिए
सोशल मीडिया से बेहतर जगह
कोई नहीं है, इसी कारण तो
भारत में सबसे ज्यादा सोशल
मीडिया को यूज करने वाले हैं.
फेसबुक, ट्विटर,व्हाट्सएप आदि के
यूजर भारत में सबसे ज्यादा हैं. अगर
बात केवल फेसबुक की करें तो
रिक्शा चालक से लेकर पायलट
और छात्र से लेकर शिक्षक सब
लोग सोशल मीडिया पर हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोगों से
जुड़ने का मौका देने वाली
सोशल मीडिया अब आपको जेल
में डाल सकती है क्योंकि किसी
भी चीज का दुरूपयोग करने का
अधिकार ना तो सरकार देगी
और ना ही कंपनी.

क्यों जाना पड़ेगा जेल-

अभिव्यक्ति की आजादी का
मतलब यह नहीं है कि आप
समाज,देश और व्यक्तिगत रूप से
किसी के सामाजिक छवि को
बिगाड़ने का काम करें. आप
अपनी बातों को शालीनता के
साथ रख सकते हैं. तो यदि आपको
जेल नहीं जाना है तो फिर इन
बातों को याद कर लें-
-किसी भी व्यक्ति के पोस्ट पर
अभद्र टिप्पणी ना करें.
-देश-समाज में दंगा-फसाद कराने
वाले पोस्ट ना करें.
-यदि पुख्ता जानकारी नहीं है
तो किसी मंत्री, नेता,
सामाजिक कार्यकर्ता और आम
आदमी, एक्टर, पत्रकार आदि के
व्यक्तिगत छवि को बिगाड़ने
वाली बात ना लिखें.
-किसी भी लड़की, महिला और
पुरूष के अश्लील फोटो को शेयर
नहीं करें.
-विशेषकर फेसबुक पर गाली-
गल्लौज और भड़काउ पोस्ट से बचे.
-बिना जाने पहचाने ग्रुप में ना
तो शामिल हो और ना ही एड
करें.
-किसी महिला को तीन बार
से अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट ना भेंजे.
क्या हो सकता है मामला-
उपरोक्त मामलों में पाए जाने पर
IPC की धारा 509 और IT act
की धारा 66 के तहत मुक़दमा दर्ज
हो चुका है. साथ ही मानहानि
का मुकदमा भी चल सकता है.
एक नजर हाल की घटनाओं पर-
अभी हाल ही में ओड़िशा के एक
लड़के को फेसबुक पर पेज बनाकर
लड़कियों की तस्वीर के साथ
अभद्र कैपशन लिखकर शेयर कर रहा
था जिसको गिरफ्तार किया
गया. यूपी सीएम श्री योगी पर
गलत बात लिखने वाले और एक
टीवी पत्रकार को फेसबुक पर
गाली देने के बाद पुलिस ने
गिरफ्तार किया. ये तो हाल
फिलहाल के मामले हैं.


आप क्या करें-

यदि आपके पोस्ट पर कोई अभद्र
टिप्पणी करता है तो आप
स्थानीय थाना में जाकर उस
व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर
सकते हैं.

Share:

Thursday 16 March 2017

लकी ग्राहक योजना और डीजी धनव्यापार योजना के बारे मे जाने

लकी ग्राहक योजना
और डीजी धन व्यापार योजना के बारे मे जाने


तॊ दोस्तो मेरा नाम दशँन बघेल है अोर
आज  मै  आपको लकी ग्राहक योजना
और डीजी धन व्यापार योजना के बारे मे जानकारि दे
रहा  हु



एक  तरफ जहा हमारे देश भारत में 8
नवम्बर 2016 से नोटबंदी शुरू हुआ तब
से पूरे देश में Cash यानि लोगो को
नये नोट पाने को लेकर हजार
दिक्कतों का सामना करना पड़ा
और कही पर आज भी हालत नही
सुधरे है ऐसे में कई लोग आज भी बैंक
अकाउंट न होने के कारण सारा
लेनदेन अभी भी कैश यानि नकदी में
कर रहे है और बहुत लोग तो अब अब
Cash से Cashless की तरफ बढ चुके है
ऐसे आज उन सभी Cashless / कैशलेस
खरीदारी करने वालो और कैशलेस
व्यापार करने वालो के लिए भारत
सरकार की तरफ से एक सुनहरा दिन
घोषित हुआ है आज यानि 25
दिसम्बर 2016 को भारत सरकार ने
ऑनलाइन कैसलेस / Online Cashless
Payment को बढ़ावा देने के लिए
लकी ग्राहक योजना और डीजी
धन व्यापार योजना / Lucky
Grahak Yojna and DigiDhan Vyapar
Yojna की शुरुआत किया है जो की
कैशलेस उपयोग करने के लिए एक तरफ
से भारत सरकार का प्रत्क्षय रूप से
इनाम है तो आईये जानते है लकी ग्राहक
योजना और डीजी धन व्यापार
योजना / Lucky Grahak Yojna and
Digi Dhan Vyapar Yojna के बारे में .
इसे खुद जाने और दुसरो को भी
बताये ताकि अधिक से अधिक
लोग इस योजना का लाभ उठाये
लकी ग्राहक योजना / LUCKY
GRAHAK YOJNA / LUCKY
CUSTOMER SCHEME
भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन
और कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के
लिए 25 दिसम्बर 2016 से लकी
ग्राहक योजना / Lucky Grahak
Yojna / Lucky Customer Scheme
की शुरुआत की गयी है जो एक तरह
से भारत सरकार की कौन बनेगा
करोडपति / Kaun Banega
Crorepati योजना भी कह सकते है
ऐसा इसलिए कहा गया है की
सरकार की सबसे बड़ी और बम्पर
इनाम एक करोड़ रूपये है जो की 25
दिसम्बर 2016 से 100 दिन तक चलने
वाले योजना का आखिरी
तारीख 14 अप्रैल 2017 होगा और
इस दिन सरकार की तरफ से बम्पर
इनाम यानी लकी ग्राहक को
10000000 रूपये सीधे उसके खाते में
प्राप्त होगा और यही नही जो
दूसरा और तीसरा लकी ग्राहक
होगा उसे 50 लाख और 25 लाख
का इनाम दिया जाएगा. आप इसे
पढ़कर चौक गये न, जी हा यह एकदम
बिलकुल सत्य है और और लकी
ग्राहक आप भी बन सकते है



 aadhar card kaise banaye aadhar card ki puri jankari pane ke liye yaha click kare



तो आईये जानते है लकी ग्राहक
योजना / Lucky Grahak Yojna /
Lucky Customer Scheme के बारे में
लकी ग्राहक योजना के लिए
क्या करना पड़ेगा ?
Lucky Grahak Yojna
Yogyata / Lucky
Customer Scheme
Eligibility
अगर आप अपनी लेनदेन खरीदारी
डेबिटकार्ड / Debit Card, क्रेडिट
कार्ड / Credit Card और ऑनलाइन
पेमेंट / Online Payment, आधार पेमेंट /
Aadhar Payment, रुपेकार्ड पेमेंट /
Rupay Card Payment तरीको से
करते है तो ऐसे में अगर आपके
खरीदारी के बाद आपको उसके
बदले कुछ इनाम मिले तो आप सभी
को कैसा महसूस होगा, जरुर आप
खुश होंगे और निश्चित ही भविष्य
में कैशलेस को ही ज्यादा पसंद करेगे,
जी हा ऐसे हम सभी खरीदारों के
लिए भारत सरकार ने लकी ग्राहक
योजना / Lucky Grahak Yojna /
Lucky Customer Scheme की
शुरुआत किया है जो की अपने आप में
मध्यम वर्ग के लिए कैश की समस्या
को देखते हुए एक बहुत बड़ा तोहफा है
तो आईये जानते है


लकी ग्राहक योजना के पात्रता के लिए शर्ते
और नियम / Lucky Grahak Yojna
Yogyata / Lucky Customer Scheme
Eligibility :

लकी ग्राहक योजना के
लिए पात्रता और शर्ते

1 – लकी ग्राहक योजना / Lucky
Grahak Yojna Yogyata 8 नवम्बर
2016 से 14 अप्रैल 2017 के बीच
किये गये ऑनलाइन डिजिटल
कैशलेस पेमेन्ट / Online Digitel
Cashless Payment पर लागू होगा

2 – लकी ग्राहक योजना / Lucky
Grahak Yojna भारत सरकार
द्वारा जारी यूपीआई / UPI
(Unified Payment Interface,
यूएसएसडी / USSD, आधार एनेबल्ड
पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) Adhaar
Enabled Payment System
(AEPS) और रुपेकार्ड / Rupaycard से
किए गए ट्रांजैक्शन ही लकी ड्रॉ
के लिए योग्य माने जाएंगे यानी
अगर आप के पास सरकारी बैंक के
खातो के डेबिट कार्ड और क्रेडिट
कार्ड है तो इस योजना के लाभ के
पात्र आप भी होंगे इसके लिए
आपको अपने कार्ड से लेनदेन करना
पड़ेगा
3 – इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट
क्रेडिट कार्ड और प्राइवेट कम्पनी
के इ-वॉलेट उपयोग करने वाले लाभ
के पात्र नही होंगे यानी आप
किसी प्राइवेट बैंक के कार्ड
उपयोग करते है या प्राइवेट इ-वॉलेट
जैसे Paytm, Freecharge के E-Wallet
इस योजना के पात्र नही होंगे

4 – लकी ग्राहक योजना के तहत
26 दिसम्बर से आने वाले 100 दिनों
तक 15000 लकी विजेता को एक एक
हजार रूपये का इनाम मिलेगा

5 – लकी ग्राहक योजना के तहत
7000 लोगों को 1 लाख, 10,000
और 5,000 रुपए के साप्ताहिक
इनाम दिए जाएंगे

6 – लकी ग्राहक योजना के तहत
मेगा अवार्ड 14 अप्रैल 2017 को
दिया जायेगा जिसके तहत हम
सभी कस्टमर के लिए पहला इनाम 1
करोड़ रुपए, दूसरा 50 लाख रुपए का
और तीसरा 25 लाख रुपए का रहेगा

7 – लकी ग्राहक योजना विजेता
के नाम का ऐलान डिजिटल
ट्रांजैक्शन आईडी के जरिए किया
जायेगा
8 – लकी ग्राहक योजना के तहत
एक ग्राहक तीन बार इनाम जीत
सकता है और जीते हुए इनाम की
राशी आप जिस कार्ड का उपयोग
करते है सरकार द्वारा सीधे उसी
अकाउंट में पैसे दिए जायेगे यानि
इसके लिए हमे कही चक्कर लगाने की
जरूरत भी नही है और साथ में इसका
सबसे बड़ा फायदा यह है तीन बार
विजेता बनने के कारण हर कोई कुछ न
कुछ इनाम जरुर जीत सकता है


डीजी धन व्यापार योजना :
Digi Dhan Vyapar Yojna
in Hindi / Digi Dhan
Vyapar Scheme :

लकी ग्राहक योजना की तरह
डीजी धन व्यापार योजना / Digi
Dhan Vyapar Yojna भी भारत
सरकार द्वारा कैशलेस / Cashless
Payment को बढ़ावा देने के लिए
शुरू किया गया है जिसका मकसद
अधिक से अधिक लोग कैशलेस
अर्थव्यवस्था से जुड़े. इस योजना के
तहत सभी व्यपारियो को डीजी
धन व्यापार योजना / Digi Dhan
Vyapar Yojna शुरू की गयी है जिससे
अधिक से अधिक व्यापारी अपने
व्यापार Cashless Payment में करे
और इस योजना का लाभ उठाये
और भारत देश कैशलेस मुक्त देश बने


डीजी धन व्यापार
योजना की पात्रता
और शर्ते
Digi Dhan Vyapar Yojna
Yogyata in Hindi / Digi
Dhan Trade Scheme
Eligibility
1 – लकी ग्राहक योजना की तरह
डीजी धन व्यापार योजना भारत
सरकार द्वारा जारी यूपीआई /
UPI (Unified Payment Interface,
यूएसएसडी / USSD, आधार एनेबल्ड
पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) / Adhaar
Enabled Payment System
(AEPS) और रुपेकार्ड / Rupaycard से
किए गए ट्रांजैक्शन ही लकी ड्रॉ
के लिए योग्य माने जाएंगे जो
व्यापारी अपने बिक्री और पेमेंट
ऑनलाइन कैशलेस के माध्यम से करेगा
वही इसका पात्र होगा यानी
अब आप यदि दुकानदार है तो जल्द
से जल्द अपने दुकान में स्वाइप मशीन
कार्ड जरुर लगवा ले और आप भी
पाए एक करोड रूपये जीतने का
मौका
2 – यदि आप कारोबारी है तो
डीजी धन व्यापार योजना
स्कीम के तहत 7000 कारोबारी हर
हफ्ते 50,000, 5,000 और 2,500 का
इनाम जीत सकते है
3 – लकी ग्राहक योजना की तरह
डीजी धन व्यापार योजना भारत
सरकार भी 25 दिसंबर से शुरू होकर
अगले साल 14 अप्रैल तक चलेगी और
मेगा अवॉर्ड के दौरान
कारोबारी भी 50 लाख रुपए, 25
लाख रुपए और 5 लाख रुपए के तीन
इनाम रूपये जीतने के पात्र होंगे
एक तरफ जहा लोग नकदी की
समस्या से जूझ रहे थे ऐसे में यह लकी
ग्राहक योजना और डीजी धन
व्यापार योजना हम सभी के लिए
एक राहत देने वाला समय है हो
सकता है की इस योजना के बाद
प्राइवेट कम्पनी भी अपने अपने
कार्ड और E-Wallet पर भी ऐसे
अनेको बम्पर इनाम की घोषणा शुरू
कर दे तो निश्चित ही इसमें आम
भारतीय का ही फायदा होना
है तो आईये हम सभी Cashless की
तरफ बढ़े और बने एक करोड़ जीतने का
मौका …….
Share:

Monday 13 March 2017

बिना बैंक जाए आधार कार्ड नम्बर बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें ?

बिना बैंक जाए आधार कार्ड नम्बर
बैंक अकाउंट से ऐसे लिंक करें SBI ग्राहक ?


मेरा नाम दशँन बघेल है अाज मै आपको आधार काड बँक से कैसे लिंक करे इसके बारे मे जानकारि दे रहा हु

यदि आपका “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया”
में बैंक खाता है, तो आधार कार्ड से
पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त करने के
लिए आपको अपना आधार कार्ड
नम्बर बैंक खाते के साथ लिंक
करवाना होगा।


भारत सरकार द्वारा हाल ही में
AEPS यानी “आधार एनेबल्ड पेमेंट
सिस्टम” के लॉंच होने के बाद आप
अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ कर
किसी भी स्थान पर अपने फ़िंगर
प्रिंट आधारित आधार कार्ड
वेरिफ़िकेशन से बिना डेबिट कार्ड
के भी पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त
कर सकते है।


आइए जानते है कि एसबीआई ग्राहकों
के लिए बिना बैंक जाएँ आधार कार्ड
को अपने बैंक खाते के साथ लिंक करने
की क्या प्रक्रिया है।

SBI बैंक अकाउंट को
आधार से लिंक करने
का तरीक़ा
1. SMS के माध्यम से अपना आधार
बैंक अकाउंट से लिंक करें:
इसके लिए आपका मोबाइल नम्बर
बैंक अकाउंट से लिंक होना
चाहिए
अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से
निम्न SMS करना होगा
SMS में लिखें
UID <स्पेस> आधार नम्बर
<स्पेस> अकाउंट नम्बर
और इसे भेज दें इस नम्बर पर
567676
जैसे इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर
आधार कार्ड के बैंक अकाउंट के साथ
लिंक होने की पुष्टि के लिए संदेश
प्राप्त होगा। यदि आपका मोबाइल बैंक खाते से लिंक नहीं है,
तो आपको उसके लिए भी संदेश मिल
जाएगा।






2. ATM के माध्यम से करें आधार नम्बर
बैंक खाते से लिंक यदि आप चाहें तो किसी भी SBI
ATM पर जाकर भी अपने बैंक खाते में
आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है,

1. ATM मशीन में अपना ATM
कार्ड और PIN डालें
2. उपलब्ध मेन्यू में “ Service –
Registrations” पर क्लिक करने
3. फिर “ Aadhaar Registration ”
पर क्लिक करें
4. “Account type (Savings/
Checking) ” चुनें
5. इसके बाद अपना “आधार नम्बर”
डालें, (एक बार पुनः डालने को
कहा जाएगा)
6. इसके बाद आपका आधार कार्ड
बैंक खाते से लिंक हो जाएगा


अाधार काड कैसे बनाए अाधार काड कि पुरि जानकारि पाने के लिए यहा क्लिक करे
Share:
                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List