internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Sunday 31 July 2016

Facebook Se Paise KaiseKamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए


Facebook Se Paise Kaise
Kamaye
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?


दोस्तों अगर कोई इंटरनेट यूज़ करता है तो
उसका फेसबुक पर अकाउंट होगा ही
होगा. फेसबुक से हम अपने दोस्तों ओर
रिश्तेदारों से तो जुड़े भी रह सकते है, पर
क्या आपको पता है फेसबुक से पैसे भी
कमाए जा सकते है. कुछ लोग फेसबुक
जितना काम होता है उतना यूज़ करते है
पर कुछ लोगो की तो आदत होती है की
जो भी करते है वो फेसबुक पर शेर करते है,
घंटो फेसबुक ओपन करके बेठे रहते है. फेसबुक
चलाना बुरी बात नही है पर एक लिमिट
से ज्यादा फेसबुक चलाना अपने दूसरे
कामो को छोड़ कर वो ग़लत है.





facebook se paise kaise kamaye ?

अगर हम कुछ भी करते है जिसमे हमारा
टाइम बर्बाद हो ओर हमे उससे कुछ नही
मिले तो वो करना बेवकूफी है, पर अगर हमे
जिसमे मज़ा आता है ओर हम वो ही करे
ओर अगर उससे हम पैसे भी कमाए तो उसका
मज़ा ही अलग है. दोस्तों हम लोगो ने
ऐसा सोचा ही नही की हम लोग फेसबुक
के ज़रिए महीने का हज़ारो रुपये कमा
सकते है. लेकिन ये भी सच है की फेसबुक से
पैसे कमाना इतना भी आसान नही है,
लेकिन अगर थोड़ा ध्यान देता है तो आप
बहुत जल्दी इनकम ले सकते है. तो अगर
आपको फेसबुक चलाते है तो आपको ये ज़रूर
पता होना चाहिए की फेसबुक से कैसे पैसे
कमा सकते है. तो चलिए जानते है की
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए.


फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना
चाहिए (Facebook Se Paise Kamane
Ke Liye Kya Kare)

ये एक बहुत ही अच्छा प्रश्न है की हमे
फेसबुक से कमाने के लिए क्या क्या
चाहिए होगा. जैसे की एस पोस्ट के
टाइटल से ही क्लियर है की अगर हमे
फेसबुक से पैसे कमाने है तो फेसबुक तो
चलाना ही होगा. और फेसबुक चलाने के
लिए कंप्यूटर और इंटरनेट भी चाहिए ही
होता है. फेसबुक पर पैसे कमाने का सोच
रहे है तो हमारे पास बहुत से फेसबुक पर लोग
होना चाहिए जिनके ज़रिए हमे पैसे
कमाना है. फेसबुक पर अपनी एक
Community बनाए जिसको लोग फॉलो
करे ओर जोइन करे. तो सब से पहली चीज़
जो आपके पास होना चाहिए वो है
Facebook Page या फेसबुक ग्रूप. ओर इसमे
अच्छे लाइक ओर फॉलोवर्स भी होना
चाहिए जब कोई कुछ सोच सकते है. जीतने
ज्यादा यूज़र उतने ज्यादा पैसे कमाने का
मोका. तो फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए
फेसबुक पेज या ग्रूप है आपके पास ओर उसमे
बहुत सारे मेम्बर भी है. तो अब चलिए देखते
है की किस तरह फेसबुक से पैसे कमा सकते है.


Facebook Se Paise Kamane ka
Tarike


1. फेसबुक पेज सेल करके (Facebook Page
Sell Karke)

दोस्तों जब आपका पेज अच्छे से चलने लग
जाए और लाइक्स भी हो जाए तो बस एक
स्टेटस डाले की आप अपने पेज को सेल करना
चाहते है. और प्राइस कम से कम 20,000
या इस से भी ज्यादा रखे पेज पे लाइक्स
से हिसाब से. आप देखेंगे की कुछ ही दिन
मे आपको आपके पेज के कितने खरीदने वाले
मिल जाएँगे, आप उनसे बात करे अपनी डील
फाइनल करे और अपने पेज को सेल करे और
पैसा अपने जेब रखे.
पेज सेल होने के बाद फिर से सभी स्टेप्स
को दोहराए, नया पेज बनाए, लाइक्स
बनाए और बेच कर फेसबुक से पैसे कमा ले.
एडवरटाइजर ऐसे पेज को बाय करने के लिए
बहुत पैसे देते है क्यो की बाद मे इन पेज के थ्रू
वो अपना बिज़नेस आगे बढ़ाते है. पेज पे
वो अपना बिज़नेस शेर करते है अपने
प्रॉडक्ट्स शेर करते है और सेल करते है. तो
अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो आप
उसको सेल करके पैसे कमा सकते है. पर शर्त ये
है की उसपर बहुत ज्यादा लाइक होना
चाहिए ओर पेज चालू होना चाहिए
जिसमे हर पोस्ट पर बहुत सारे लाइक ओर
कॉमेंट आते हो. Facebook Se Paise
Kaise Kamaye.



2. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
(Affiliate Merketing Se Paise
Kamaye)

अब आपके पेज पे लाइक्स है तब तो आप कोई
भी चीज़ को अच्छा सा मेसेज बना कर
डाल सकते हो उसके लिए भी आपको पैसे
मिलेंगे. किसी भी प्रॉडक्ट को
Affiliate लिंक शेर कर सकते है फेसबुक पर.
फिर अगर कोई उसपर क्लिक करके
खरीदता है तो हमे उसका कमिशन
मिलेगा. हम अपनी Affiliate लिंक अगर
हमारा फेसबुक पेज है तो हम उसपर शेर कर
सकते है, या फिर फेसबुक पर जो ग्रूप्स है
उनमे शेर करे. [Facebook Se Paise Kaise
Kamaye]
जितनी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स है हम
उनपर अपना अफिलीयेट अकाउंट बना कर
आसानी से किसी भी प्रॉडक्ट की
अफिलीयेट लिंक पा सकते है, ओर उस लिंक
को शेर करके पैसे कमा सकते है. जनरली
अफिलीयेट मार्केटिंग प्रोग्राम से
आपको सामान के कीमत का 5% - 15%
तक कमिशन मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे
कंपनी भी है जो 35% -40% तक का
कमिशन देती है.


3. फेसबुक ग्रुप सेल करके पैसे कमाए
(Facebook Group Sell Karke Paise
Kamaye)

दोस्तों जेसे फ़ेसबुक पेज हम सेल कर सकते है
वेसे ही फ़ेसबुक ग्रूप्स भी हम सेल कर सकते है
अगर उसमे मेम्बर ज्यादा है तो. अगर आपके
पास ग्रुप अच्छा है और आपको पैसा
कमाना है तो आप अपना फेसबुक ग्रुप सेल
करके पैसा कमा सकते है. (Facebook Se
Paise Kaise Kamaye)



4. फेसबुक पोस्ट सेल करके (Facebook
Post ko Bechkar Paise Kamaye)

अपने पेज पे पोस्ट को शेर करने का भी एक
एवरेज प्राइस रख सकते है. जैसे किसी को
अपनी चीज़ के बारे मे स्टेटस डलवाना है,
या अपने पेज को शेर करवाना है. ऐसा
करके आप एक लोंग टर्म बिज़नेस कर सकते
है. तो अगर आपके पास कोई फ़ेसबुक पेज है
ओर उसपर लाखो मे लाइक्स है तो आप
पोस्ट शेर करके उनसे पैसे ले सकते
हो. www.shopsomething.com एक अच्छी
वेबसाइट है, जिसपर हम अकाउंट बना कर
अपने पेज के लिए वेबसाइट की लिंक पा
सकते है. जिनको पेज पर शेर करने पर हमे पैसे
मिलेगे.



5. PPD नेटवर्क से पैसे कमाए (PPD
Network Se Paise Kamaye)

PPD मतलब पे पर डाउनलोड. इसमे हमे एसी
डाउनलोड लिंक्स को शेर करना है जिसपर
से अगर कोई डाउनलोड करे तो उसके हमे पैसे
मिले. इंटरनेट पर एसी भी बहुत सी
वेबसाइट्स है जो PPD के हिसाब से हमे
पैसे देती है. (Facebook Se Paise Kaise
Kamaye)



6. शोर्ट लिंक शेयर करके (Short Link
Share Karke Paise Kamaye)

दोस्तों आप किसी भी इंपॉर्टेंट लिंक
को शॉर्ट करके ग्रूप्स ओर फ़ेसबुक पेज पर शेर
कर सकते है. तो जिन लोगो को उसकी
ज़रूरत होगी ओर उस लिंक पर क्लिक करेगे
ओर उससे आपकी इनकम होगी. और इसी
तरह आप शोर्ट लिंक से पैसे कमा सकते है.
short link Kya hota hay short link se paise kaise kamaye janne ke liye yaha click kare



7. लाइक, कमेंट और शेयर करके पैसे कमाए
(Like Comment Share Karke Paise
Kamaye)

फ़ेसबुक पर क्या होता है वो तो आपको
पता ही होगा. लाइक, कॉमेंट, शेर तो
अगर आप ये सब करके पैसे कमाना चाहते है
तो आपको उसके लिए एक वेबसाइट है
जिसकी मदद लेनी पड़ेगी. http://likesplanet.com



8. खुद का प्रमोशन करे फेसबुक पर
(Promotion kare Facebook Par)

अगर आपका कोई बिज़नेस है या वेबसाइट
है तो फेसबुक एक बहुत अच्छा प्लॅटफॉर्म है
लोगो तक उसको पहुचाने का. उसके लिए
हमे हमारे बिज़नेस का पेज बनाना होगा,
तो जीतने भी लोग उसको लाइक करेगे
तो हमारी जानकारी उन तक उनके
फेसबुक अकाउंट मे पहुचती रहेगी जब भी हम
पोस्ट करेगे पेज मे.
वेबसाइट के लिए तो फेसबुक पेज बहुत ही
ज़रूरी है, क्यू की फेसबुक से डाइरेक्ट वो
हमारी साइट पर आ जाएगे लिंक पर
क्लिक करके. न्यू पोस्ट पब्लिश करने पर हम
उसकी जानकारी लिंक शेर करके दे सकते है
पेज की मदद से. तो अगर हम हमारे
वेबसाइट ओर बिज़नेस को बढ़ाएंगे फेसबुक
की मदद से तो हम कह सकते है की हम
फेसबुक से पैसे कमा रहे है. Facebook Se
Paise Kaise Kamaye.



9. दूसरी वेबसाइट को प्रोमोट करके
(Dusri Site ko Promote Karke)

इसमें आपको सिर्फ़ क्या करना है अपने पेज
मे एक पोस्ट डालनी है की इस पेज पर आप
अपनी advertisement
कर सकते है. और advertisement की
प्राइस भी फिक्स करे. आपको क्या
करना है फ़ेसबुक पेज पर किसी दूसरे साइट
को प्रमोट करना है और प्रमोट करने के
लिए आपको लिंक्स के अनुसार पैसे मिलेंगे.
क्यों की आज इंटरनेट पर कई एसे लोग होते
है और उनको अपना साइट का किसी
प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना होता है वो
एसे ही पॉपुलर पेज को फाइंड करते है. और
आपको विज़िटर के हिसाब से पैसे मिल
जाते है.
Share:

Url shotner se paise kaise kamaye

जी हाँ दोस्त आप जितना चाहो कमा
सकते हो आपकी मेहनत पर निर्भर करता
है....................!!!!

Online Paise Kamane Ka Shandar
Tarika! hay url shotner
 
आपको करना क्या है फेसबुक ट्विटर गूगल
प्लस या और किसी भी सोशल नेटवर्किंग
वेबसाइट पर अपना खाता बना ले और
जितने अधिक हो सकते है ऑनलाइन दोस्त
बनाये जितने अधिक दोस्त होंगे उतनी ही
अधिक कमाई होने के चांस है तो आपको
अधिक से अधिक दोस्त बनाने है यह आपका
सबसे पहला काम है....??
ठीक है आप समझ गए होंगे की आपको अच्छी
कमाई के लिए एक बड़ा नेटवर्क बनाना है
इसके बाद क्या इसके बाद आपको इस नेटवर्क
के सभी लोग के साथ कुछ अच्छी अच्छी
जानकारी देनी है अब आप ये न सोचे की
आप अच्छी जानकारी कहाँ से लायेंगे
आपको सब कुछ इन्टरनेट पर से ही लेना है और
इन्टरनेट पर ही देना है इस लेने और देने के बीच में
ही आपकी कमाई छुपी है...?






आपको लोगों के साथ कुछ फाइल वेबसाइट
का पता सॉफ्टवेर आदि और भी कोई
जानकारी समाचार ये सब शेयर करना है
लेकिन जो भी आप उनके साथ शेयर करोगे
उसका लिंक यानि (URL) जो होगा उसमे
आप बदलाऊ कर देंगे और इसे एक नया लिंक
(URL) बना देंगे इसे URL Shortner भी कहते
है यह होने के बाद जो भी इस लिंक पर
क्लिक करेगा उसके सामने पहले एक
विज्ञापन खुलेगा जैसे ही वह इस पर क्लिक
करेगा आपकी कमाई शुरु उसके बाद वो
जानकारी इसको मिलेगी जो आपने इस
लिंक में शेयर की है और यही विज्ञापन से
आपकी कमाई होगी और कितनी कमाई
आप कर सकते है इसकी जानकारी आगे दी
गई है तो चलिए शुरु करते है..



आपको घर बेठे अच्छी कमाई हो
जाएगी अभी तक इससे सरल और कोई
तरीका नहीं है इन्टरनेट से कमाई करने का
यदि कोई मेरी नजर में आएगा तो आपको
जरुर अवगत करवाऊंगा अब यदि आप इस
जानकारी से सहमत है तो सबसे पहले आप
निम्न वेबसाइट पर अपना खाता बनाएं....!



जब आप ऊपर दिए लिंक पर जायेंगे तो
आपको SIGN UP बटन दिखाई देगा उस पर
क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने  एकफॉर्म खुलेगा....
इस फॉर्म में आपको अपना ईमेल पासवर्ड
डालें और सबसे आखिर में दिया गया I'am
not a robot आप्शन को सेलेक्ट करें ? इसके
बाद Register वाले बटन को बटन दबाना
है.....


जैसे ही आपका Account बन जायेगा आपके सामने बॉक्स खुलेगा....

अब वेबसाइट के Home पेज पर आयें और अपने
ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन करें !

अब आपको वो कार्य करना जिससे आपकी
कमाई होगी वेबसाइट में आपके सामने
निम्न प्रकार का एक आप्शन दिखाई देगा
....
इस आप्शन की मदद से आपको URL जो आप
अपने दोस्तों को भेज रहे है उसमे बदलाऊ
करना है URL को को खाली जगह में डाले
और SHORTEN बटन दबाएँ....
बस अब आपको इस URL को अपने दोस्तों के साथ
शेयर करना है उनको भेजना है और आपकी
कमाई शुरु....


जब आप 1000 हजार लोगो को भेज देते है
तो कम से कम 5 डॉलर से 7 डॉलर तक कमाई
होती है यानि कम से कम 300 रु से लेकर
500 तक आसानी से कमा सकते है इस लिंक
को एक हजार लोगो को भेज कर अब आप
अपना कोई आईडिया लगायें और अच्छी
कमाई करें मेने आपको अच्छा और सच्चा
रास्ता बता दिया है......??


Payment kaise nikale ?

अब बारी आती है पैसे कैसे निकालें बहुत ही
सरल तरीका है पैसे निकालने का आपके पास
PAYPAL पर खता होना जरुरी है यदि आपने
PAYPAL पर खता नहीं बनाया तो अभी
बना ले बैंक में खता होना जरुरी नहीं है आप
किसी के भी बैंक खाते में यह पैसा
PAYPAL से भेज सकते है....

इस वेबसाइट से आपको पैसा निकालने के
लिए कम से कम 5 डॉलर की कमाई करनी है
इससे कम पैसा आप नहीं निकाल सकते ?


Note : यदि आप अपनी कमाई को और भी
अधिक बढ़ाना चाहते है तो अपने दोस्तों
और मित्रो को भी इस वेबसाइट से जोड़े
जितना वो कमाएंगे उसका 20% आपको
भी मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको
अपना Referral Code उपयोग में लेना है तो
अब देर किस बात की शुरु हो जाएँ हमारी
वेबसाइट से जुड़ें रहे फेसबुक पर लाइक करें और
आपको ऐसी ही रोचक जानकारी
मिलती रहेगी....?
Share:

Friday 29 July 2016

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ?Online Shopping kaise kare


ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ?
Online Shopping
आजकल इन्टरनेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन
शॉपिंग कोई नया शब्द नही है, साथ ही
जो अभी तक इन्टरनेट से नही जुड़े हैं, उनमे से
भी कईयों को भी  टी.वी., समाचार-
पत्र और बाहर भी विज्ञापनों के माध्यम
से इसका पता चल चुका होगा |
बेशक अपने देश ने पिछले 2-3 सालों में इस
क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि हासिल की
है, और कई रिसर्च और सर्वे  एजेंसियां इसके
अगले 2 सालों में दुगुना होने का भी
अनुमान लगा रहीं है; इस लिहाज़ से अभी
एक बड़ी संख्या में नए लोग ‘ऑनलाइन
शॉपिंग' करने वाले हैं |
कई लोग ऐसे भी हैं, जो इन्टरनेट तो यूज करतें
हैं, पर ‘ऑनलाइन शॉपिंग' के बारे में ढेर
सारी शंकाएं हैं, जिस वजह से वे इससे दूर हैं,
मेरे पास कई मित्र पूंछते हैं कि …क्या
‘ऑनलाइन शॉपिंग’ सुरिक्षित है ? और ये
कैसे की जाती है ?
नए यूजर्स के लिए, मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ,




यहाँ मैं फ्लिप्कार्ट (Flipkart) के जरिये शुरू
से अंत तक, कोई प्रोडक्ट खरीदनें का पूरा
प्रोसेस बता रहा हूँ, ये प्रक्रिया और
दूसरी साइट्स जैसे Snapdeal, Amazon की
भी प्रक्रिया समान ही है |
1. Flipkart.com पर  जाये होमपेज :



2. साईट पर अकाउंट बनाना (Sign up):
Flipkart पर अकाउंट बनाने के लिए आपके
पास एक ई-मेल पता होना चाहिए, और एक
पासवर्ड जो आप अपनी मर्जी अनुसार चुन
सकते हो |

3. अपना प्रोडक्ट सर्च करना :
आप यहाँ जो प्रोडक्ट खरीदना है, वो सर्च
भी कर सकतें हैं या फिर केटेगरी के जरिये
भ्रमण करते हुए, वहां तक पहुँच सकते हो |
उदाहरण के लिए मैं यहाँ जियाओमी
(Xiaomi) कंपनी का Redmi 2s मॉडल,
जो सिर्फ ऑनलाइन ही ख़रीदा जा
सकता है, और वो भी सिर्फ फ्लिप्कार्ट
(Flipkart) से ही, उसके बारे में बता रहा हूँ |


4. प्रोडक्ट पेज :
सर्च के जरिये या केटेगरी के जरिये आप
प्रोडक्ट के मुख्य पेज पर पहुँच गए है, यहाँ
आपको प्रोडक्ट के बारे सारी जानकारी
मिल जायेगी, जिन बातों पर ज्यादा
ध्यान देना हैं वो हैं प्रोडक्ट की रेटिंग,
रिव्यु (review), सेलर (Seller) की रिव्यु,
कीमत, ई.एम.आई, फ़ोटो, कलर, विवरण,
प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी आदि
आदि |सभी बातों को ध्यान से पढ़ लें |
“Buy Now” पर क्लिक करके एक प्रोडक्ट
खरीद सकते हो, अगर आप एक से ज्यादा
प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हो, पहले
प्रोडक्ट “Add to card” पर क्लिक करके
…”शॉपिंग कार्ट" में इकठ्ठे करते जाईये,
बाद में एक साथ “चेक-आउट” और “पेमेंट
(Payment)” कर सकते हो |


5. पता दर्ज करना :
अगर आप अपनी शॉपिंग पूरी कर चुके हैं, और
जब “Buy Now” या “Check out” पर क्लिक
करेंगे, तब आपके सामने आखिरी पेज होगा,
जिसमे आपको अपना पता , जहाँ आपको
वो प्रोडक्ट चाहिए , भरना होगा |

6. आर्डर विवरण (Order detail)
पता भरने के बाद आपको अपने आर्डर के बारे
पूरी डिटेल दिखाई देगी, जिसमे
अनुमानित पहुँचने का समय, कुल राशि जो
आपको भुगतान करनी है आदि आदि |
अगर आपके पास कोई कूपन कोड, ऑफर कोड
है तो वो भी आप यहाँ आजमा सकते हो,
अगर सही हुआ तो उतनी ही राशि कुल
राशि से कम हो जायेगी |

7. भुगतान विकल्प (payment options):
वैसे तो लगभग सभी शॉपिंग साइट्स पर
नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,
ई.एम.आई. , कैश कार्ड और “कैश ऑन
डिलीवरी" विकल्प मौजूद होतें हैं, भुगतान
करने के लिए, पर नए ग्राहक ज्यादातर “कैश
ऑन डिलीवरी(COD)" चुनते है, जिसमे कि
आपको पैसे तब देने होते हैं, जब आपको
प्रोडक्ट मिल जाता है |
अगर इसके लिए अतिरिक्त शुल्क होगा, तो
बिल के टोटल में जोड़ दिया जाएगा, जो
आपको इसी पेज पर पता चल जाएगा |
8. आर्डर कन्फर्म कीजिये :
“Confirm Order” पर क्लिक करके आप अपना
आर्डर कन्फर्म कर दीजिये | इसके बाद आपको
इसका एक कन्फर्मेशन न. मिलेगा, जो आपके
ई. मेल तथा मोबाइल पर एसएमएस के जरिये
भी मिल जायेगा |
अगर आप आर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं,
तो इसी पेज से कैंसिल(Cancel) भी कर सकते
हैं |


इस पोस्ट का मकसद सिर्फ नए लोगों को
ऑनलाइन शॉपिंग की पूरी प्रक्रिया के
बारे में बताने के लिए था, किसी एक
साईट विशेष का प्रचार करना नहीं, अब
किसी न किसी साईट का तो सहारा
लेना ही पड़ता, सो flipkart को चुना |
वैसे अन्य साइट्स जैसे snapdeal.com , amazon.in ,iinfibeam.comnfibeam.com का प्रोसेस
भी लगभग समान ही है |
Share:

Sunday 17 July 2016

आधार कार्ड कि पूरी जानकारी


दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको आधार कार्ड के बारे मे जानकारी दे रहा हू


आधार कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक परिचय
पत्र हैं जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान
प्राधिकरण के नाम से जाना जाता हैं |
हमारे देश में भिन्न-भिन्न पहचान पत्र का
उपयोग किया जाता हैं जिसके कारण
कई तरह की समस्या उत्पन्न होती हैं जैसे
ड्राइविंग लाईसेन्स को हर जगह
पहचान पत्र की जगह मान्यता नहीं दी गई हैं उसी तरह पैन कार्ड में भी एड्रेस ना होने के कारण उसके साथ एड्रेस प्रूफ लगाना आवश्यक होता हैं | मतदाता प्रमाणपत्र एक उचित प्रमाणपत्र माना गया हैं जो सभी जगह मान्य हैं लेकिन यह 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं |


आधार कार्ड की विशेषता
इस तरह की कई परेशानियों के चलते
Unique Identification Authority of
India ने आधार कार्ड की घोषणा की |
आधार कार्ड एक बहु उद्देशीय प्रमाणपत्र
हैं जो भारत के किसी भी कोने में मान्य
हैं |


आधार कार्ड के लाभ Benefits Of
Aadhar Card :

आधार कार्ड पर 12 अंको की एकसंख्या हैं वही भारत के नागरिक होने का सबूत हैं जिसके जरिये
व्यक्ति की डेमोग्राफिक एवम बायोग्राफिक तरीके से
सत्यापित होने का प्रमाण मिलता हैं |आधार कार्ड पर लिखी यह 12 अंको की संख्या भारतीय
नागरिक के लिए आजीवन प्रमाणित रहेगा |
आधार कार्ड के जरिये किसी भी बैंक मे खाता खोला जा सकता हैं साथ ही सरकारी एवम गैर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मान्य हैं |

आधार कार्ड के जरिये नागरिक के सत्यापन की विधी आसानी से हो जाने के कारण कई तरह के काम जल्दी हो जायेंगे जैसे पासपोर्ट बनवाने की
प्रक्रिया मे देरी नहीं होगी | नागरिको का सम्पूर्ण डेटा एक जगह होने से देश में कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी|

  आधार कार्ड बनाऎ कैसे ये जानने
के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें |


आधार कार्ड नामांकन केंद्र
Aadhar Card Enrollment
Center Process :
अगर आप अपना एनरोलमेंट सेंटर/ नामांकन
केंद्र जानना चाहते हैं तो निचे क्लिक करे
आधार कार्ड नामांकन केंद्र
आधार कार्ड फॉर्म Online
Aadhar Card Form Process :
अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड फॉर्म
डाउनलोड करना चाहते हैं तो क्लिक करे
आधार कार्ड फॉर्म
आधार कार्ड स्टेटस Get Aadhar
Card Status Process :
आधार के लिए अगर आप साडी प्रक्रिया
पूरी कर चुके हैं और अपना आधार कार्ड का
स्टेटस अर्थात आधार बना हैं या नहीं
जानना चाहते हैं तो क्लिक करें आधार
कार्ड स्टेटस
आधार कार्ड निकालना Get
Aadhar Card Copy Process :
अगर आधार कार्ड जनरेट होने के बाद आपके
पते पर नहीं पहुंचा हैं तब आप ऑनलाइन
आधार कार्ड की प्रति निकाल सकते हैं
जिसके लिए क्लिक करे आधार कार्ड
निकालना
ऑनलाइन आधार नम्बर प्राप्त करे
Get Aadhar Card Number
Process  :
अगर आप अपना आधार नंबर ऑनलाइन
जानना चाहते हैं तो क्लिक करे ऑनलाइन
आधार नंबर प्राप्त करे |
ऑनलाइन आधार कार्ड नामांकन
नंबर प्राप्त करे Get Aadhar Card
Enrollment Number Process :
आधार कार्ड स्लिप खो जाने पर डरे नहीं
आधार कार्ड नामांकन नम्बर ऑनलाइन
प्राप्त करने के लिए क्लिक करे आधार
कार्ड नामांकन नंबर |


आधार कार्ड खो जाने पर उसकी
प्रति प्राप्त करे Get Duplicate
Adhar Card Process :
अगर आपका आधार कार्ड खो गया हैं तो
घबराएँ नहीं उसकी प्रति प्राप्त करने के
लिए क्लिक करे डुप्लीकेट आधार कार्ड |


आधार कार्ड पर जानकारी
अपडेट करना Aadhar Card
Update 
:
अगर आपके आधार कार्ड पर आपकी
जानकारी नाम, पता या अन्य गलत हैं
तो उसे तुरंत ठीक करवाये| प्रक्रिया
जानने के लिए क्लिक करे आधार कार्ड
अपडेट करना |



आधार कार्ड को बैंक से जोड़े
Connect Aadhar Card to Bank
Process :
आधार को बैंक से जोड़ कर कई लाभ उठाये
प्रक्रिया जानने के लिए link पर क्लिक करे
आधार कार्ड बैंक से जोड़े




आधार कार्ड को एलपीजी से
जोड़े Connect Aadhar Card To
LPG Process
आधार कार्ड को पहल एलपीजी से जोड़
कर सब्सिडी आसानी से प्राप्त करे
प्रक्रिया के लिए क्लिक करें आधार
कार्ड को एलपीजी से जोड़े |
आधार कार्ड संबंधी यह जानकारियाँ
आपकी मदद के लिए हैं 
Share:

Sunday 3 July 2016

ऑनलाइन आधारकार्ड नंबर को एलपीजी गैस से जोड़े और सब्सिडी का लाभ उठाये


दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको  ऑनलाइन आधार कार्ड नंबर को एलपीजी गैस से कैसे
जोड़े और सब्सिडी का लाभ कैसे उठाये इस बारे मे जानकारी दे रहा हू


ऑनलाइन आधार
कार्ड नंबर को
एलपीजी गैस से
जोड़े और सब्सिडी
का लाभ उठाये

एलपीजी गैस की सब्सिडी प्राप्त
करना अभी सभी उपभोक्ता के लिए एक
महत्वपूर्ण काम हैं जिसके लिए उनके पास
टाइम नहीं हैं पर एलपीजी गैस एक जरुरत हैं
जिसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा
सकता | इस दिशा में काम आसान बनाने
की कोशिश की जा रही हैं |जिसके
लिए फॉर्म उपभोक्ता अपने
डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकता हैं |
इसके आलावा जिन उपभोक्ता के आधार
कार्ड बन चुके हैं और वे बैंक से जुड़े हुए हैं वे
उपभोक्ता स्वयं ही अपने एलपीजी गैस
को आधार कार्ड के जोड़ कर सब्सिडी
का लाभ उठा सकते हैं |




अपने आधार कार्ड को गैस से जोड़े और
सब्सिडी का लाभ उठायें Link Your
Aadhar Card Number to get LPG
Subsidy Online
इसके लिए https://
rasf.uidai.gov.in/seeding/
User/ResidentSplash.aspx पर
क्लिक करें |
इस साईट पर जाकर दाहिने हाथ
की और Start Now पर क्लिक करें|
जिसके बाद आपके सामने एक
फॉर्म होगा जिनमे तीन स्टेप्स
दी गई हैं |


1. पहली स्टेप में अपने State और
District का चयन करें |
2. दूसरी स्टेप में Benefit Type
जिसमे LPG का चयन करें उसके
बाद अपना Scheme Type का
चयन करें |
3. उसके बाद Distributor Name और
Consumer No डाले|
4. तीसरी स्टेप में email ID,
Mobile No एवम Aadhaar No भरे|
5. कुछ देर बाद आपके मोबाइल
अथवा ईमेल पर आपको एक opt
कोड प्राप्त होगा जिसे
वेरीफाई करने हेतु डाले |
6. इसके बाद एक न्यूमेरिक नंबर भरे |
7. सारी जानकरी को ठीक से
देखने के Submit पर क्लिक करें |
8. कुछ समय बाद यह रिक्वेस्ट अप्रूव
कर दी जाएगी और उपभोक्ता
सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं |


यह भी एक तरीका हैं जिससे आप अपने
आधार कार्ड नंबर के जरिये गैस सब्सिडी
प्प्राप्त कर सकते हैं | अगर आपका आधार
कार्ड नहीं हैं तब आप यूनिफाइड फॉर्म
प्राप्त कर उसे भरकर जल्द से जल्द अपने
डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करवाए |

आधार कार्ड अथवा LPG DBTL से संबंधी
परेशानी के लिए मॆरी वेबसाइट Aadhar
Card को फॉलो करें | आपकी सुविधा के
लिए इस दिशा में ब्लॉग प्रकाशित किये
जा रहें हैं 
Share:
                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List