internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Monday 19 June 2017

Universal Account Number ki puri jankari hindhi me

UAN
Universal Account Number description in hindhi

UAN Number को  active कैसे करे uan number क्य्ा हॊता है अाज इसकि पुरि जानकारि मै आपको दॆता हु


मित्रवर जैसा की आप सबको विदित है
की EPFO (Employee Provident Fund
Office) ने 1 जनवरी 2014 से PF अंशदाता
अर्थात अभिदाता के लिए EPFO ने
Universal Account Number जारी
किया है | 


आइये जानते हैं UAN जारी करने
के पीछे EPFO का उद्देश्य क्या था |
UAN जारी करने के पीछे EPFO
का उद्देश्य :

देखिये अक्सर होता क्या है की ऐसे छोटे
मोटे बहुते सारे नियोक्ता अर्थात (Employer) हैं | जो PF अंशदाता अर्थात अपने (Employee) को उसकी मर्जी के
खिलाफ कुछ और अधिक दिनों के लिए नौकरी करने के लिए यह कहकर मजबूर कर देते हैं


 आपको जानना है तो चले जाइए लेकिन हो
सकता है की आपका भविष्य में PF Clear
ना हो | और बहुत सारी स्तिथि में तो PF
अंशदाता को साफ़ तौर पर धमकी दी
जाती है की अगर आप नौकरी छोड़ के गए
तो हम आपका EPF Withdrawal Form
साइन नहीं करेंगे |
इन्ही सब स्तिथि को रोकने के लिए और
PF अंशदाता की एक वाजिब जानकारी
अपने पास रखने हेतु, और EPF निकालते समय
EPF अंशदाता का नियोक्ता पर
निर्भरता को कम करने के उद्देश्य हेतु EPFO
ने UAN, Universal Account Number
जारी किया है |



UAN Kya Hai?


UAN का पूरा नाम Universal Account
Number है, और जैसा की नाम से ही स्पष्ट
है Universal का शाब्दिक अर्थ
सार्वभौमिक है लेकिन यहाँ पर इसका
साहित्यिक अर्थ EPF के सभी मामलो के
लिए दिया गया नंबर से लगाया जा
सकता है | EPFO द्वारा जारी किया
गया UAN किसी EPF अंशदाता के भिन्न
भिन्न नियोक्ताओ द्वारा भिन्न भिन्न
Member ID’s पर लागू होगा, अर्थात
यदि आप अपनी नौकरी बदलते हैं तो आप नए
नियोक्ता द्वारा दिए गए Member Id’s
को UAN से लिंक कर सकते हैं | Member
ID’s  अनेक हो सकती हैं, लेकिन एक EPF
अंशदाता के लिए UAN एक ही होगा |
अर्थात Universal Account Number एक
छाते की तरह काम करेगा जिसके अन्दर
भिन्न भिन्न नियोक्ताओ द्वारा किसी
EPF अंशदाता को दी गई भिन्न भिन्न
Member Id’s होंगी |


UAN कैसे प्राप्त करें |

यदि आप किसी जगह कार्यरत हैं और EPF में
आपकी सहभागिता है लेकिन आपके पास
आपका Universal Account Number नहीं
है | तो आपको अपने नियोक्ता अर्थात
Employer से बात करके अपना UAN लेना
होगा | साधारण शब्दों में आपको आपका
UAN आपके नियोक्ता Employer से ही
मिलेगा |
Portal के माध्यम से Details तक
कैसे पहुंचे?
Portal में अपनी details तक पहुँचने के लिए
सर्वप्रथम EPF अंशदाता को http://uanmembers.epfoservices.in पर जाना
होगा | उसके बाद ‘’ACTIVATE YOUR
UAN’’
बटन के माध्यम से अपना UAN
एक्टिवेट करना होगा | यह क्रिया करते
समय EPF अंशदाता के पास Universal
Account Number,मोबाइल नंबर, Member
ID होनी चाहिए ताकि details पोर्टल
में आसानी से भरी जा सके |



Universal Account Number
एक्टिवेट करने के बाद क्या
पासबुक देखी या डाउनलोड की
जा सकती है?

जी हाँ Universal Account Number
एक्टिवेट करने के बाद कभी भी कही भी
आप अपनी पासबुक देख भी सकते हैं और अपनी
इच्छा के मुताबिक डाउनलोड भी कर सकते
हैं | उसके लिए सबसे पहले आपको UAN portal
में लॉग इन करना होगा, उसके बाद Menu में
जाएँ उसके बाद डाउनलोड पासबुक पर
क्लिक करें अगर आप चाहें तो पासबुक को
PDF फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं |
इसके अलावा यदि आप अपना UAN Card
भी डाउनलोड करना चाहते हैं | तो
Download UAN Card पर क्लिक करके UAN Card भी डाउनलोड कर सकते हैं |



KYC के लिए कौन कौन से
कागजाद मान्य होंगे |

* National Population register
* AADHAR Card
* PAN Card
* Bank Account Number
* Passport
* Driving License
* Election Card
* Ration Card

KYC के लिए EPF अंशदाता को उपर्युक्त
दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी पोर्टल में
अपलोड करनी होगी | आप उपर्युक्त में से एक
या एक से अधिक दस्तावेज अपलोड कर सकते
हैं | approved दस्तावेजो की सूची उसी
पेज पर उपलब्ध होगी |





अगर आपने नौकरी बदल ली है तो कोई बात
नहीं आप अपने नए नियोक्ता को अपने UAN
की details दे दीजिये | याद रखिये UAN
आपके सम्पूर्ण करियर में यही रहेगा, आपको
इसे हर बार बदलने की जरुरत नहीं 
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List