internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Friday 10 June 2016

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना

 (Atal Pension
Yojana) कम लागत पर दी जाने वाली
पेंशन योजना हैं यह पेंशन असंगठित एवम
छोटे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो
को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु लॉन्च
की गई हैं |यह 60 साल से अधिक की आयु
वाले लोगो के लिए की जाने वाली
आर्थिक मदद हैं जिसे वे खुद अपनी
जवानी में अर्जित करेंगे |



अटल पेंशन योजना तिथी :
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) 1 जून 2015 को शुरू की जाएगी
|सरकार का कहना हैं वर्ष 2010-11 में शुरू
की गई स्वालंबन पेंशन योजना में कुछ
खामी हैं जिन्हें Atal Pension Yojana में
दूर कर दिया गया हैं | साथ ही
स्वावलंबन योजना से जुड़े लोगों को
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana)से जोड़ दिया जायेगा |


अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता

अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) से 18 वर्ष से 40 वर्ष तक
के नागरिक जुड़ सकते हैं इस तरह इस
योजना में नागरिक का
योगदान 20 वर्षो का होगा |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) में धारक का आधार
कार्ड होना आवश्यक हैं ताकि
योजना के लाभ आसानी से
उपभोक्ता को मिले अगर अटल
पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) से जुड़ते वक्त उपभोक्ता
का आधार कार्ड नहीं हैं तब वह
बाद में आधार कार्ड सबमिट कर
सकता हैं | अर्थात अटल पेंशन
योजना Atal Pension Yojana
में दाखिला लेते वक्त आधार
कार्ड रूकावट नहीं बनेगा परन्तु
कुछ समय बाद आधार नम्बर देना जरुरी हैं |
सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये |
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) में 1000 रुपये से 5000
रुपये तक की पेंशन राशि मिलेगी
|
यह राशि नागरिक पर निर्भर
करेगी अर्थात व्यक्ति किस उम्र
में इस अटल पेंशन योजना (Atal
Pension Yojana) से जुड़ा |
दूसरा नागरिक ने कितना योगदान दिया |


देखे कितनी राशि पर कितनी पेंशन
मिलेगी Pension Calculation In Atal
Pension Yojana

1. अगर उपभोक्ता 42 रूपये प्रति
माह अटल पेंशन योजना (Atal
Pension Yojana) के तहत जमा
करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के
बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी |
2. अगर उपभोक्ता 210 रुपये प्रति
माह अटल पेंशन योजना (Atal
Pension Yojana) के तहत जमा
करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के
बाद 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी |
पेंशन आंकड़ा उपभोक्ता के अटल पेंशन
योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ने
के समय एवं उनके योगदान पर निर्भर करेगा
उपभोक्ता किस तरह से अटल पेंशन योजना
में योगदान देगा Payment Mode
In Atal Pension Yojana
योगदान राशि उपभोक्ता के खाते से
बैंक द्वारा ले ली जायेगी | यह
प्रक्रिया auto-debit facility के तहत
पूरी होगी | इस ऑटो डेबिट फेसिलिटी
के कारण समय एवं अन्य खर्चे में बचत होगी
साथ ही तारीख याद रखने की
परेशानी भी नहीं होगी |


सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना में
किया जाने वाला योगदान
Contribution By Government In Atal
Pension Yojana

31 मार्च 2016 से पहले जो
व्यक्ति इस अटल पेंशन योजना
(Atal Pension Yojana) का
हिस्सा बनते हैं उन्हें सरकार
द्वारा 50 % का योगदान
दिया जायेगा | यह सरकारी
योगदान अधिकतम 1000 रूपये
प्रति वर्ष होगा | साथ ही यह
योगदान पहले 5 वर्षो तक ही
दिया जायेगा |
साथ ही यह फेसिलिटी उन्हीं
को दी जायेगी जो आय कर
दाता नहीं हैं एवम जिनकी EPF
एवम EPS अकाउंट नहीं हैं |
अटल पेंशन योजना के तहत दंड Penalty
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) के तहत उपभोक्ता द्वारा
राशि देने में देरी करने पर बैंक द्वारा दंड
राशि ली जाएगी जो कि 1 रुपए से 10
रुपये के बीच होगी |
अटल पेंशन योजना के तहत दंड इस प्रकार हैं
1. अगर उपभोक्ता ने 100 रुपये तक
का भुगतान किया हैं तो दंड 1
रूपये प्रति माह होगा |
2. अगर उपभोक्ता ने 101 रुपये से
500 रूपये तक का भुगतान किया
हैं तो दंड 2 रूपये प्रति माह
होगा |
3. अगर उपभोक्ता ने 501 रुपये से
1000 रूपये तक का भुगतान
किया हैं तो दंड 5 रूपये प्रति
माह होगा |
4. अगर उपभोक्ता ने 1000 रुपये से
अधिक का भुगतान किया हैं तो
दंड 10 रूपये प्रति माह होगा |
अगर अटल पेंशन योजना Atal Pension
Yojana के तहत भुगतान में अधिक देरी की
जाए तो अकाउंट के साथ की जाने
वाली कार्यवाही निम्नानुसार
होगी
अगर 6 महीने तक अकाउंट में पैसा
ना डाला गया तो अकाउंट
फ्रिज़ किया जायेगा |
अगर 12 महीने तक अकाउंट में पैसा
ना डाला गया तो अकाउंट
डीएक्टिवेट किया जायेगा |
अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा
ना डाला गया तो अकाउंट बंद
कर दिया जायेगा |



अटल पेंशन योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण
बिंदु Key Points Of Atal Pension
Yojana 


अटल पेंशन योजना ( Atal Pension
Yojana)के तहत पेंशन धारक को
60 वर्ष पूरा करते ही मिलेगी |
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension
Yojana)के तहत अगर 60 वर्ष की
आयु के बाद धारक की मृत्यु हो
जाती हैं तब पेंशन उसकी पत्नी
अथवा पति को मिलेगी | अगर
दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तब
नॉमिनी को Corpus अमाउंट
मिलेगा जो कि 1000 रुपये पेंशन
के लिए 1.7 लाख एवम 5000 रुपये
पेंशन के लिए 8.5 लाख होगा |
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension
Yojana )के तहत अगर धारक की
मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो
जाती हैं तब जमा की गई राशि
ब्याज सहित नॉमिनी को दे
दी जाएगी और अकाउंट बंद कर
दिया जायेगा |



अटल पेंशन योजना के लाभ Advantages
Of Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) में धारक को 1 हजार
रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन
मिलने की पूरी गेरेंटी होती हैं |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) के तहत उन लोगो को
फायदा मिलेगा, जो किसी
स्ट्रक्चर्ड नौकरी में नहीं हैं |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) के तहत वे लोग जो
करदाता नहीं हैं उन्हें सरकार का
योगदान मिलेगा |
अटल पेंशन योजना (Atal Pension
Yojana) गरीबो के लिए लाभकारी हैं |
Atal Pension Yojana  यह
सरकारद्वारा किया गया अहम फैसला
हैं क्यूंकि जब तक मनुष्य जवान हैं हर
परिस्थिती का सामना कर सकता हैं पर
वृद्धावस्था में आई कठिनाई मनुष्य को
तोड़ देती हैं | ऐसे में Atal Pension Yojana
जैसी योजना जीवन को कुछ हद तक
सहारा देती हैं |
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Definition List