internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Saturday 11 June 2016

प्रधानमंत्री कौशलविकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल
विकास योजना
PM kaushal vikas yojana
Skill India Scheme
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
यह New National Skill Development
and Entrepreneurship Policy 2015
राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के
तहत लायी गई योजना हैं | इसके बारे में
कई दिनों से बातचीत की जा रही हैं |
प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग से
हुई मीटिंग के बाद स्किल डेवेलोपमेंट
मिशन के तहत प्रधामंत्री कौशल विकास
योजना (PM kaushal vikas yojana
PMKVY) की घोषणा की | उन्होंने यह
भी कहा कि हमारा देश दुनियाँ में सबसे
अधिक युवा शक्ति वाला देश हैं | यह
बात उन्होंने अपने अमेरिका दौरे में भी
कही थी साथ ही उन्होंने कहा था कोई
देश ऐसा नहीं जहाँ भारत का वासी ना
हो | हमारा देश पुरे विश्व में फैला हुआ हैं |
जनसँख्या की अधिकता को हमेशा ही
देश गरीबी में उत्तरदायी माना गया हैं
लेकिन आज अपने शब्दों में नयी जागरूकता
लाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ही देश
की सबसे प्रबल ताकत कहा हैं |



देश की गरीबी को हटाने मे स्किल
डेवेलोपमेंट मिशन (PM kaushal vikas
yojana PMKVY) बहुत सहायक होगा |
गरीबो की यह प्रचंड सेना ही इस
मुसीबत से बाहर ला सकती हैं |
प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को
human resource capital कहा हैं जो
कि अपने आप में इस समस्या के समाधान के
लिए एक हल हैं | जिस तरह से चीन एक
ग्लोबल मेनीफेकचरिंग फेक्ट्री के रूप में उभर
कर सामने आया|
मोदी ने कहा सबसे पहले हमें दुनियाँ की
सभी आवश्यक्ताओं को लेकर एक
मानचित्र बनाना होगा उसके बाद हम
उनके अनुसार मानव संसाधन तैयार करेंगे |
भारत के सभी Skill Development
संस्थाओं को संगठित कर उन्हें National
Skill Development Mission से जोड़ा
जायेगा जिससे विश्व स्तर पर राष्ट्रीय
कौशल विकास कार्य हो सके |


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
का लक्ष्य
Aim Of PM kaushal vikas yojana
PMKVY
इस योजना के पहले वर्ष में 24 लाख वर्कर्स को शामिल किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना हैं |
राष्ट्रीय कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित कर उनके कौशल को
निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करना हैं | राष्ट्रीय कौशल विकास के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सके इसके लिए उन्हें लोन की सुविधा दी जाएगीजिससे वो इस दिशा में कार्य
कर सके | नरेंद्र मोदी ने इस और ध्यान केन्द्रित करते
हुए कहा कि देश की जनसंख्या में 65 %
युवा हैं जिनकी उम्र 35 से कम हैं | यह एक
देश की शक्ति हैं अगर इन्हें वक्त रहते
निखारा जाए तो आसानी से रोजगार में लग सकते हैं जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक मात्रा में व्यय ना करना पड़े इस लिए राष्ट्रिय कौशल विकास योजना
लायी जा रही हैं | मोदी ने यह स्पष्ट किया कि हायर
एजुकेशन के बाद तो रोजगार मिलता हैं
लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी ट्रेनिंग सुविधा होनी चाहिये जिससे किसी विशेष क्षेत्र में कौशल अर्जित कर रोजगार प्राप्त किया जा सके जिसमे
व्यय कम हो साथ ही समय भी कम लगे |
PM kaushal vikas yojana skill
development scheme को सभी तक
पहुँचाने के लिए सरकार ने कई टेलिकॉम
कंपनियों का सहयोग लिया हैं जिसके
जरिये SMS के द्वारा सभी को
Pradhan Mantri kaushal vikas yojana
skill development की जानकारी दी
जाएगी |


कैसे जुड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से ?

सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनी
को इस दिशा में कार्य करने के
लिए अपने साथ जोड़ा हैं |
यह टेलिकॉम कंपनी SMS
द्वारा इस योजना को सभी
लोगो तक पहुँचाएगी |
इसके साथ ही SMS में एक ट्रोल
नंबर दिया जायेगा जिस पर
कैंडिडेट को मिस कॉल देना होगा |
मिस कॉल के तुरंत बाद आपको
ऑटोमेटीकली एक नंबर से कॉल
बेक आएगा जिसके जरिये आप IVR
सुविधा से जुड़ जायेंगे |
इसके बाद कैंडिडेट को अपनी
जानकारी दिए गये निर्देशानुसार भेजनी होगी |यह
जानकारी सिस्टम में सेव कर ली जाएगी |
इस जानकारी के मिलते ही कैंडिडेट को उसकी रेंज अर्थात उसके रहवास के सबसे निकट ट्रेंनिंग सेंटर से जोड़ा जायेगा | जहाँ से उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त
होगी |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
अपने भाषण में मोदी ने यह भी कहा पहले
देश IIT Indian Institutes of
Technology) के नाम से विश्व में माना
जाता था लेकिन अब IIT (industrial
training institutes ) की सफलता के रूप में
विख्यात होगा | इस एक लाइन के पीछे
इस योजना में कितनी शक्ति हैं इसका पता चलता हैं |
मोदी जी की लंबी यात्रा के बारे मेंलोग आये दिन बाते करते हैं लेकिन यह यात्रायें ही विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं | हर देश की नीतिको समझने के लिए उनकी धरती पर पैर रखना जरुरी हैं और इससे अच्छे बुरे की समझ विकसित होती हैं |
मोदी जी के नेत्रत्व में युवाशक्ति को बल मिलता हैं इसलिए आज सबसे अधिक युवावर्ग ही मोदी जी के साथ हैं |
प्रधामंत्री कौशल विकास योजना
जब अपने पैर पसारे की तो संभवतः
विकास की और ही आगे बढ़ेगी | बड़े- बड़े
एवम महंगे डिग्री कोर्स कर पाना बहुत
मुश्किल हैं लेकिन इस तरह की ट्रेनिंग के
जरिये अपनी योग्यता को निखारा
सभी के लिए संभव होगा और इसमें मिलने
वाली लोन सुविधा प्रधामंत्री कौशल
विकास योजना (PM kaushal vikas
yojana PMKVY) की तरफ और भी ध्यान
केन्द्रित करेगी |
पैसा कमाने के लिए योग्यता का होना
जरुरी हैं उसे निखारने के लिए प्रधामंत्री
कौशल विकास योजना (PM kaushal
vikas yojana PMKVY) अपना हाथ
बढ़ा चुकी हैं अब तक कई लोग इससे जुड़ चुके
हैं | अब आप सभी की बारी हैं | इस
योजना से जुड़कर अपने ज्ञान को उभारे
एवम गरीबी से लडे |
गरीबी भी एक रोग की तरह हैं इससे लड़ने
के लिए प्रधामंत्री कौशल विकास
योजना (PM kaushal vikas yojana
PMKVY) बहुत अहम् फैसला हैं | इस दिशा
में जागरूक बने और जल्द से जल्द इससे जुड़े |
यह योजना आपको कैसी लगी कमेंट जरुर
करें | साथ ही इससे जुड़े और इसकी
जानकारी अपने आस पास के लोगो को
भी दे | हमारे देश की गरीबी को हटाने
के लिए हम सभी को एक जुट होना
चाहिये | अगर आपको इस तरह की
योजना की कोई जरुरत ना भी हो तो
इसकी जानकारी जरूरतमंद को जरुर दे |
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Definition List