internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Wednesday 15 June 2016

प्रधानमंत्री मुद्राबैंक योजना के बारे मे जानिये

दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के बारे मे जानकारी दे रहा हू
     
    
प्रधानमंत्री मुद्रा
बैंक योजना:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे कुटीर
उद्योगों के लिए मुद्रा बैंक योजना
(Pradhan Mantri MUDRA Bank
Yojana)विवोचन किया |मुद्रा
योजना छोटे व्यापार को मदद देने के
लिए शुरू की गई योजना हैं | वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने 2015 के बजट के तहत इस
मुद्रा बैंक योजना में 20 हजार करोड़ रुपये
के फंड एवम 3 हजार करोड़ रूपये क्रेडिट की
घोषणा की हैं | अरुण जेटली ने स्पष्ट
किया कि मुद्रा योजना एक सही तरीका हैं जरूरत मंदों के लिए वित्तीय मदद का “Funding the unfunded”| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुद्रा
योजना (Pradhan Mantri MUDRA
Bank Yojana) से छोटे उद्यमियों को फायदा होगा | यह ‘माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं (MFI/एमएफआई) छोटे उद्योगों के लिए एक नियामक के रूप में कार्य करेगा|




मुद्रा बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य
Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana Aim
मुद्रा बैंक योजना (Pradhan
Mantri MUDRA Bank Yojana)
का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगोंको साहुकारो की सूतखोरी से बचाना हैं |इस योजना के तहत
कुटीर उद्योगपति आसानी से बैंक से लोन ले सकेंगे |
मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) के तहत उद्योग संबंधी प्रशिक्षण एवम व्यापार की छोटी छोटी बाते भी बताई जाएँगी जिससे उद्योगपति अपने व्यापार को बढ़ा सके | मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) का अहम् कारण प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया उन्होंने कहा बड़े उद्योग सवा करोड़ जनता को रोजगार देते हैं बल्कि छोटे लघु उद्योग बारह करोड़ जनता को रोजगार देते हैं |अगर ऐसे लघु उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाये तब वे उन्नति करेंगे जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे | इस दिशा में मोदी ने गुजरात का उदहारण दिया गुजरात में पतंग व्यापार को थोड़ी मदद देने से वह व्यापार पांचसों करोड़ से पैतीसो करोड़ तक पहुँच गया |
मुद्रा योजना (Prdhan Mantri MUDRA
Bank Yojana) का अर्थ हैं माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) जिसे MUDRA कहा गया छोटे अर्थ में मुद्रा मतलब धन से हैं यही इस योजना का मुख्य बिंदु हैं कुटीर उद्योगों को धन की सहायता |



योजना की स्थापना Pradhan Mantri
MUDRA Bank Yojana :
मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 को
घोषित की गई हैं मुद्रा बैंक वैधानिक
अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया
गया हैं जिसमे कुटीर उद्योगों के
विकास की ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक की होगी |

मुद्रा बैंक योजना का लक्ष्य Pradhan
Mantri MUDRA Bank Yojana
छोटे कुटीर उद्योगों को बैंक से आर्थिक
मदद आसानी से नहीं मिलती वे बैंक के
नियमो को पूरा नहीं कर पाते इस कारण
वे उद्योगों को बढ़ाने में असमर्थ होते है
इसलिए मुद्रा बैंक योजना शुरू की जा
रही हैं जिसका मुख्य लक्ष्य युवा पढ़े
लिखे नौजवानों के हुनर को मजबूत
धरातल देना हैं साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना हैं 

मुद्रा बैंक योजना की पात्रता
Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana
मुद्रा बैंक योजना के तहत हर वो व्यक्ति
जिसके नाम कोई कुटीर उद्योग हैं या
किसी के साथ पार्टनरशीप के सही
दस्तावेज हो या कोई छोटी सी लघु
यूनिट हो वे इस मुद्रा बैंक योजना के तहत
ऋण ले सकता हैं |
मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन/ ऋण का
प्रावधान Pradhan Mantri MUDRA
Bank Yojana Loan Facility In Hindi
मुद्रा बैंक योजना के तहत छोटे उद्योगों
एवम दुकानदारो को ऋण की सुविधा
तीन चरणों में दी गई हैं |

शिशु ऋण योजना: कुटीर उद्योग की
शुरुवात के समय मुद्रा बैंक के तहत पचास
हजार के ऋण का प्रावधान हैं |
किशोर ऋण योजना : इसमें ऋण की
राशि पचास हजार से पांच लाख तक की
जा सकती हैं |

तरुण ऋण योजना : इसमें पाँच से दस लाख
तक का ऋण लिया जा सकता हैं |
मुद्रा बैंक योजना के लाभ Benefits Of
Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana इस योजना के कारण छोटे व्यापारियों का हौसला बढेगा जिससे देश का आर्थिक विकास होगा | इस योजना के कारण पढ़े लिखे नौ जवानो को रोजगार मिलेगा और उनका हुनर भी
निखर कर सामने आएगा | बड़े उद्योग केवल सवा करोड़ लोगो को रोजगार देते हैं लेकिन
कुटीर उद्योग 12 करोड़ लोगो को |
ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने से देश का पैसा देश में ही रहेगा और आर्थिक विकास होगा | नयी नयी गतिविधियों का संचार होगा |
छोटे व्यापारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे
प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होगी जो कि उनकी
उन्नति में सहायक होगा |
देश का विकास अमीरों के विकास से नहीं अपितु गरीबो के विकास से होता हैं अत : इस दिशा में मुद्रा बैंक योजना एक अहम् फैसला हैं |
मुद्रा बैंक योजना की सोच बांग्लादेश
देश के प्रोफ़ेसर युनूस की हैं जिसे उन्होंने
वर्ष 2006 में लागु किया था जिससे
कुटीर उद्योग का विकास हुआ जिसके
बाद अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युनूस सहाब
की प्रशंसा की गई |
अब वर्ष 2015 में मुद्रा बैंक योजना देश में
लागु की गई हैं भारी त्रासदी के बाद
देश को स्थिर करने के लिए कई योजनाये
लागु की गई हैं जिनमे अहम् हैं :
क्रमांक योजना का नाम
1
प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो
यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस
एजेंसी)बैंक योजना
2 राष्ट्रीय निवेश और
इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड
3 स्व-रोजगार और प्रतिभा
उपयोगिता
4 वन बंधू कल्याण योजना
5 प्रधानमंत्री कृषि सिचाई
योजना
6 प्रवासी कौशल विकास
योजना
7 परम्परागत कृषि विकास
योजना
8 राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा
योजना
9 कोशन विकास योजना
10 अटल योजना
11 प्रधानमंत्री जन धन योजना
12 सुकन्या समृधि योजना
13 बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
14 नयी मंजिल योजना
SBI Bank Gives Mudra
Loans
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भारत का
सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक अब मुद्रा लोन देने
लगा है।  अभी अभी SBI ने पश्चिम बंगाल
में करीब 80 छोटे छोटे उद्योग चलाने
वाली महिलाओं को शिशु लोन दिया
है।  आप भी अपने नज़दीकी SBI में जा कर
इस योजना की जानकारी ले। SBI से
लोन लेना सब से कठिन माना  जाता है
क्यूकि  वो पूरी जांच पड़ताल कर लेने के
बाद ही लोन देते है।  इसलिए SBI जाने के
पहले अपने सारे दस्तावेज़ साथ ले जाना ना भूले।
इस तरह की कई योजनाये देश के विकास
के लिए चलाई जा रही हैं | इनके बारे में
जानकारी ले कर इनका हिस्सा बने |

Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana
योजना का मुख्य उद्देश्य को
समझे एवम लाभ ले |
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Definition List