internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Thursday 11 May 2017

EPF(PF) ki puri jankari hindhi me


EPF (Employee Provident
Fund) Kya Hai :


मेरा नाम Darshan baghel है
आज मै  आपको PF कैसॆ निकालते है epfo क्य्ा होता  है इसकी पूरि जानकारि दुगा
  



Salary se EPF Kitna Katta
hai?

EPF Percentage
जब भी आप किसी कंपनी में या फिर ऐसी
जगह जो EPFO के साथ पंजीकृत है | में काम
करते हैं | तब आपकी तनख्वाह का 12%
आपको, और आपकी तनख्वाह का 12%
जिस कंपनी या संस्था में आप काम करते हैं
उनको | EPFO में जमा कराना पड़ता है |
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की
आपकी तनख्वाह से कटा हुआ 12 का 12%
तो आपके EPF खाते में चला जायेगा |
लेकिन आपके कंपनी द्वारा 3.67% EPF में
और 8.33% EPS (Employee Pension
Scheme) में चला जाता है | और यदि
आपकी बेसिक तनख्वाह 6500 से ज्यादा है
तो आपकी कंपनी या नियोक्ता द्वारा
अधिक से अधिक 6500 का 8.33% यानि
की 541 ही EPS में जमा किया जाएगा
बाकी पैसा EPF में चला जायेगा | EPF पर
वार्षिक ब्याज की दर सरकार और सेंट्रल
बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी द्वारा निर्धारित की
जाती है | और समय समय पर यह दर EPF की
ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है |




Apne Employee Provident
Fund account me jama paiso
ka pata kaise lagaye?

आपका EPF सम्बन्धी सम्पूर्ण विवरण EPFO
की वेबसाइट पर उपलब्ध है | और आप अपना
सम्पूर्ण विवरण UAN (Universal Account
Number) के माध्यम से देख सकते हैं | और आप
अपने EPF नंबर के माध्यम से भी अपने अकाउंट
में उपलब्ध बैलेंस का पता लगा सकते हैं | यह
क्रिया करने के लिए सबसे पहले आपको
EPFO की वेबसाइट पर जाना होता है |

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |


Notes : PF देखनेके लिए सबसे पहले आपको आपका uan number active करना होगा uan number कि पुरि जानकारी जानने कॆ लिए निचॆ दिए गए लि्ँक पर क्लिक करे

uan number kya hota hay ise active kaise kare uan number ki puri jankari pane ke liye yaha click kare



UAN Number active karne ke liye yaha click kare


आपके पास UAN number है तो आप यहा click करके अपना PF चॆक कर सकते हो

उपर दी गइ link पर click करने के बाद passbook page open होगा अप आप वहा uan number ओर passwod दालके lon in kare अगले page पर सफेद रँग कि पट्टि पर click करके उसे डाउनलोड करे तो लिजिए आपका pf balance आपके सामने है



मै आपको पीएफ का पैसा निकालने की पूरी
प्रक्रिया बता रहा हु।


1- ईपीएफओ की बेवसाइट से पहले
आप फॉर्म-19 और फॉर्म-10C डाउनलोड
करें। इन दोनों फॉर्म को भर कर एम्प्लायर
के एचआर के पास जमा करना होता है। इस
फॉर्म में आपको अपना बैंक अकाउंट
नंबर, मोबाइल नंबर, नाम और एड्रेस जैसी
जानकारियां भरनी होती हैं और 1 रुपए
के दो रेवेन्यू स्टॉम्प फॉर्म में दी जगह पर
लगाने होते हैं।
इस फॉर्म को कंपनी के अधिकारियों
द्वारा वेरिफाई किया जाता
है, जिसमें आपकी जानकारियों की
जांच की जाती है। सामान्य तौर पर इस
वेरिफिकेशन में मामूली समय लगता
है, लेकिन यदि फॉर्म अधिक हों, तो
समय अधिक भी लग सकता है।



2- पीएफ का पैसा निकालने के लिए
आपको नौकरी छोड़ने के बाद 2 महीने
तक इंतजार करना होता है। इसका मतलब
यह हुआ कि यदि 31 अक्टूबर आपका
आखिरी वर्किंग डे है, तो आप
इसके 2 महीने बाद 31 दिसंबर 2017 के
बाद ही पीएफ निकालने के लिए अपने
पुराने ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं।



3- एम्प्लायर द्वारा वेरिफाई करने के
बाद इन दोनों फॉर्म को ईपीएफओ के
ऑफिस में जमा करना होता है। इसे
कर्मचारी खुद भी ले जाकर जमा करा
सकता है।


ईपीएफओ कार्यालय में भी इन दोनों
फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाता
है। इस वेरिफिकेशन में आपका अकाउंट
नंबर, हस्ताक्षर, कंपनी के अधिकारी के
हस्ताक्षर आदि की जांच की जाती है।
वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद ईपीएफओ
के अधिकारी फॉर्म को आगे की
प्रक्रिया के लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट में
भेज देते हैं।


4- इसके कुछ दिनों के बाद पैसा सीधे
आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया
जाता है। यदि आप चाहें, तो इसे आपको
कूरियर द्वारा भी भेजा जा सकता है।
इसके लिए आपको फॉर्म में पहले से ही
बताना होगा कि पैसे कूरियर द्वारा
चाहिए या फिर सीधे अकाउंट में पैसा
ट्रांसफर करना है।

ईपीएफओ ऑफिस से वेरिफाई हो जाने के
कम से कम 7 दिन बाद आपको पैसे भेज दिए
जाते हैं। आपको पैसे मिलने में
अधिकतम45 दिन का भी समय लग सकता
है।


UAN स्टेटस ऐसे पता करें
1 जनवरी 2014 से सरकार ने UAN
को जरूरी कर दिया है। आप यूएएन नंबर
ईपीएफओ की साइट पर डाल कर खुद से
पता कर सकते हैं कि जिस कंपनी में काम
कर रहे हैं, वह पीएफ का पैसा जमा करा
भी रही है या नहीं।
यूएएन स्टेटस पता करने के लिए http://
uanmembers.epfoservices.in/
check_uan_status.php पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें मांगी गई
सभी जानकारी को भरना होगा।
जानकारी भरने के बाद'चेक स्टेटस'पर
क्लिक करें। इसके बाद एक मैसेज दिखेगा।
इसका मतलब है कि आपको UAN नंबर मिल
गया है।
अब UAN नंबर एक्टिव है या नहीं
इसको चेक करने के
लिए uanmembers.epfoservices.in पर
जाएं और यहां पर मांगी गई सारी
जानकारी भरें। इसके बाद वेरिफिकेशन
कोड डालकर गेट पिन पर क्लिक करें। इसके
बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक पिन
आएगा। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उस
पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर क्लिक
करें और पीएफ की पूरी जानकारी लें।
अगर आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं अगर
वह बंद हो गई है या भाग गई है तो भी
आप अपना पीएफ निकाल सकते हैं। आप
अपने इलाके के मेयर से जांच करा कर दिए
हुए पीएफ नंबर से अपना पीएफ निकाल
सकते हैं। पीएफ अंशधारक की मृत्यु हो
जाने पर परिवार का कोई दूसरा सदस्य
फार्म नंबर 20 भरकर पीएफ निकाल
सकते है




Share:
                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List