internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Saturday 11 June 2016

Voter id card kaise banate hay full janakari


दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको वोटर आइडेटिटि काड के बारे मे जानकारी दे रहा हू
क्या हैं वोटर आइडेंटिटी कार्ड? 


What Is Voter ID Card
इलेक्शन के समय देश के उन लोगो की सूची
बनाना बहुत ही मुश्किल काम है जो
चुनाव मे वोट देने के लिए योग्य है। वोटर
आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाने
का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को वोटिंग
के लिए रजिस्टर करना है जो वोटिंग के
लिए योग्य है तथा इन लोगो को इलेक्शन
के समय वोटिंग स्टेशन तक पहुचाना है।
जब इलेक्शन के समय वोटर वोट देने के लिए
जाता है तो सबसे पहले वोटर का पहचान
पत्र चेक किया जाता है चेक करते समय
व्यक्ति का नाम तथा उसका रजिस्ट्रेशन
नंबर चेक किया जाता है। वोट देने के पहले
व्यक्ति का वोटर कार्ड इलेक्शन ऑफिसर
के पास उपस्थित लिस्ट से चेक किया
जाता है तथा मैच होने पर ही व्यक्ति
को वोट देने के लिए अनुमति दी जाती है
। एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक फेक
वोटिंग की संभावना को टालने के लिए
व्यक्ति की उंगली पर निशान लगाया
जाता है।
फॉर्म भरने के लिए साधारण इन्सट्रक्शन :
Easy Instruction For Applying Voter
ID Card
कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष
या इससे अधिक आयु का हो
वोटर आईडी (Voter ID Card) के
लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
अगर कोई व्यक्ति अपनी रहने की
जगह बदलता है तो वह दोबारा
अपना वोटर आईडी कार्ड
(Voter ID Card) बना सकता है।
साल के किसी भी दिन व्यक्ति
चाहे तो वोटर आईडी कार्ड
(Voter ID Card) के लिए अप्लाई
कर सकता है ।
वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे :
वोटर कार्ड (Voter ID Card) के लिए
ऑनलाइन अप्लाई करना एक बहुत ही सरल
प्रक्रिया है। हर राज्य की ऑनलाइन
अप्लाई करने के लिए अलग अलग साइट है। यह
साइट बहुत ही सरल है तथा यह हर भाषा
मे उपलब्ध है । इन साइट पर कोई भी
व्यक्ति आसानी से काम कर सकता है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्टेप्स
Easy Steps For Voter ID Card
सर्वप्रथम इलेक्शन कमीशन की साइट खोले।
खोलने के बाद एनरोल फॉर न्यू कार्ड पर क्लिक करे ।
अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
तथा अपना स्टेट टाइप करे फिर
आपको लॉग इन आईडी और
पासवर्ड मिल जाता है।
लॉग इन करने के बाद अपनी डीटेल भरिये।
फॉर्म 6 सर्च करने के बाद इसमे
दी गयी डीटेल भरना चाहिए ।
इसके साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाना चाहिए ।
इसके बाद आपको अपनी डीटेल
कन्फ़र्म करने को कहा जाता है।
अपनी डीटेल कन्फ़र्म करने के बाद
फॉर्म सबमिट करना चाहिए।
इसके बाद successful
submission page खुलता है। ओर
आपकी ईमेल आईडी पर मैसेज आता है।
इसके बाद आप अपने वोटर कार्ड (Voter ID
Card) के लिए अप्लाई कर चुके होते है। अपने
वोटर कार्ड (Voter ID Card) को कन्फ़र्म
करने के लिए इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर
इसे ऑफिस मे सबमिट करना होता है ।
इसके बाद बस आपको अपने वोटर कार्ड
(Voter ID Card) के आने का इतजार करना
होता है।
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के फायदे :
Benefits Of Voter ID Card
वोटर कार्ड (Voter ID Card) के लिए
ऑनलाइन अप्लाई करना एक बहुत ही सरल
ओर टाइम बचाने वाली प्रक्रिया है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बहुत सारे फायदे
हैं जिससे कोई व्यक्ति ऑफलाइन को
छोड़कर ऑनलाइन वोटर कार्ड (Voter ID
Card) के लिए अप्लाई करता है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की
प्रक्रिया से आप एक लंबी लाइन
मे लगने तथा समय खराब करने से
बच जाते है । आप जब चाहे तब अप्लाई कर सकते
है तथा वोटर कार्ड (Voter ID Card) आपको अपने घर पर मिल जाता है।
आप अपने वोटर कार्ड (Voter ID
Card) का स्टेटस चेक कर सकते है
और जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते
है आप अपने वोटर कार्ड (Voter
ID Card) का ऑटोमैटिक स्टेटस
प्राप्त करते है।
अगर आप अपने कार्ड (Voter ID
Card) के लिए ऑनलाइन अप्लाई
करते है तो आपको अपना कार्ड 1
महीने के अंदर ही मिल जाता है
इसके विपरीत जब आप ऑफलाइन
अप्लाई करते है तो वोटर कार्ड
प्राप्त करने के लिए 9 से 10 महीने
लगते है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Definition List