internet ki jankari hindhi me

                                                                                                                                                                                                        

Sunday 17 July 2016

आधार कार्ड कि पूरी जानकारी


दॊस्तो मेरा नाम दशँन बघेल हैं आज आपको आधार कार्ड के बारे मे जानकारी दे रहा हू


आधार कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक परिचय
पत्र हैं जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान
प्राधिकरण के नाम से जाना जाता हैं |
हमारे देश में भिन्न-भिन्न पहचान पत्र का
उपयोग किया जाता हैं जिसके कारण
कई तरह की समस्या उत्पन्न होती हैं जैसे
ड्राइविंग लाईसेन्स को हर जगह
पहचान पत्र की जगह मान्यता नहीं दी गई हैं उसी तरह पैन कार्ड में भी एड्रेस ना होने के कारण उसके साथ एड्रेस प्रूफ लगाना आवश्यक होता हैं | मतदाता प्रमाणपत्र एक उचित प्रमाणपत्र माना गया हैं जो सभी जगह मान्य हैं लेकिन यह 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं |


आधार कार्ड की विशेषता
इस तरह की कई परेशानियों के चलते
Unique Identification Authority of
India ने आधार कार्ड की घोषणा की |
आधार कार्ड एक बहु उद्देशीय प्रमाणपत्र
हैं जो भारत के किसी भी कोने में मान्य
हैं |


आधार कार्ड के लाभ Benefits Of
Aadhar Card :

आधार कार्ड पर 12 अंको की एकसंख्या हैं वही भारत के नागरिक होने का सबूत हैं जिसके जरिये
व्यक्ति की डेमोग्राफिक एवम बायोग्राफिक तरीके से
सत्यापित होने का प्रमाण मिलता हैं |आधार कार्ड पर लिखी यह 12 अंको की संख्या भारतीय
नागरिक के लिए आजीवन प्रमाणित रहेगा |
आधार कार्ड के जरिये किसी भी बैंक मे खाता खोला जा सकता हैं साथ ही सरकारी एवम गैर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मान्य हैं |

आधार कार्ड के जरिये नागरिक के सत्यापन की विधी आसानी से हो जाने के कारण कई तरह के काम जल्दी हो जायेंगे जैसे पासपोर्ट बनवाने की
प्रक्रिया मे देरी नहीं होगी | नागरिको का सम्पूर्ण डेटा एक जगह होने से देश में कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी|

  आधार कार्ड बनाऎ कैसे ये जानने
के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें |


आधार कार्ड नामांकन केंद्र
Aadhar Card Enrollment
Center Process :
अगर आप अपना एनरोलमेंट सेंटर/ नामांकन
केंद्र जानना चाहते हैं तो निचे क्लिक करे
आधार कार्ड नामांकन केंद्र
आधार कार्ड फॉर्म Online
Aadhar Card Form Process :
अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड फॉर्म
डाउनलोड करना चाहते हैं तो क्लिक करे
आधार कार्ड फॉर्म
आधार कार्ड स्टेटस Get Aadhar
Card Status Process :
आधार के लिए अगर आप साडी प्रक्रिया
पूरी कर चुके हैं और अपना आधार कार्ड का
स्टेटस अर्थात आधार बना हैं या नहीं
जानना चाहते हैं तो क्लिक करें आधार
कार्ड स्टेटस
आधार कार्ड निकालना Get
Aadhar Card Copy Process :
अगर आधार कार्ड जनरेट होने के बाद आपके
पते पर नहीं पहुंचा हैं तब आप ऑनलाइन
आधार कार्ड की प्रति निकाल सकते हैं
जिसके लिए क्लिक करे आधार कार्ड
निकालना
ऑनलाइन आधार नम्बर प्राप्त करे
Get Aadhar Card Number
Process  :
अगर आप अपना आधार नंबर ऑनलाइन
जानना चाहते हैं तो क्लिक करे ऑनलाइन
आधार नंबर प्राप्त करे |
ऑनलाइन आधार कार्ड नामांकन
नंबर प्राप्त करे Get Aadhar Card
Enrollment Number Process :
आधार कार्ड स्लिप खो जाने पर डरे नहीं
आधार कार्ड नामांकन नम्बर ऑनलाइन
प्राप्त करने के लिए क्लिक करे आधार
कार्ड नामांकन नंबर |


आधार कार्ड खो जाने पर उसकी
प्रति प्राप्त करे Get Duplicate
Adhar Card Process :
अगर आपका आधार कार्ड खो गया हैं तो
घबराएँ नहीं उसकी प्रति प्राप्त करने के
लिए क्लिक करे डुप्लीकेट आधार कार्ड |


आधार कार्ड पर जानकारी
अपडेट करना Aadhar Card
Update 
:
अगर आपके आधार कार्ड पर आपकी
जानकारी नाम, पता या अन्य गलत हैं
तो उसे तुरंत ठीक करवाये| प्रक्रिया
जानने के लिए क्लिक करे आधार कार्ड
अपडेट करना |



आधार कार्ड को बैंक से जोड़े
Connect Aadhar Card to Bank
Process :
आधार को बैंक से जोड़ कर कई लाभ उठाये
प्रक्रिया जानने के लिए link पर क्लिक करे
आधार कार्ड बैंक से जोड़े




आधार कार्ड को एलपीजी से
जोड़े Connect Aadhar Card To
LPG Process
आधार कार्ड को पहल एलपीजी से जोड़
कर सब्सिडी आसानी से प्राप्त करे
प्रक्रिया के लिए क्लिक करें आधार
कार्ड को एलपीजी से जोड़े |
आधार कार्ड संबंधी यह जानकारियाँ
आपकी मदद के लिए हैं 
Share:

0 comments:

Post a Comment

                                                                              

Recent Posts

Unordered List

Definition List